5 Dariya News

भल्ला ने कलाकेन्द्र, अभिनव थियेटर को आधुनिक रूप देने की प्रगति का जायजा लिया

परियोजनाओं को समय पर पूरा करें

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी)

जम्मू 22-Nov-2013

संगीत प्रेमियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने के उद्देश्य से आवास एवं संस्कृति मंत्री रमन भल्ला ने कहा कि सरकार ने पहले ही कलाकेन्द्र एवं अभिनव थियेटर को आधुनिक रूप देने के लिए 5.77 करोड रु. की राशि जारी की है। मंत्री ने यह बात इन दोनो स्थलों के दौरे के दौरान आरएंडबी विभाग से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कही तथा कहा कि आरएंडबी जम्मू  के मुख्य अभिंयता के अधीन धनराशि आधुनिक रूप देने के लिए रखी गई है। उन्होंने अभिनव थियेटर एवं कलाकेन्द्र से सम्बंधित सभी कार्यो को समय पर पूरा करने हेतु निर्देश दिये। मंत्री ने के.एल.सहगल हाल की मुरम्मत एवं अग्नि से लडने वाले उपकरणों की स्थापना करने के भी निर्देश दिये तथा आरएंडबी अभियंताओं से कहा कि पुरानी र्कुिर्सयों के स्थान पर नई कुर्सियां लगाये जिनकी संख्या 801 है। जेएंडके कला संस्कृति एवं भाशा की अतिरिक्त सचिव श्रीमती सविता बक्शी, आरएंडबी विभाग के एसई श्री एस.पी. मन्हास के अलावा सम्बंधित अधिकारी भी साथ थे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार को कला केन्द्र में उपलब्ध भूमि पर कला आडीटोरियम की स्थापना के निर्माण के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 9.25 करोड रु. की राशि की भेजी हैं।