5 Dariya News

मीर ने उधमपुर के लोडन में किसान मेले का उद्घाटन किया

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी )

जम्मू 22-Nov-2013

सरकार द्वारा किसान समुदाय के लाभ के लिए अपनाई जा रही दोस्ताना नीतियों एवं प्रोग्रामो के माध्यम से लाभ लेने पर कृशि मंत्री गुलाम हसन मीर ने कहा कि राज्य में सैरीकल्चर गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे है।मंत्री ने यह बात उधमपुर के लोडन में अपनी तरह के मैगा किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर कही जिसका आयोजन सैरीकल्चर विकास विभाग द्वारा किया गया था।खुपटी उत्पादको को सम्बोध्रित करते हुए मंत्री ने कहा कि आधुनिक कृशि तकनीक लैब से परिवर्तित कर किसानो की भूमि तक प्रयोग में लाई जा रही है जिससे क्शेत्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम निकल रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य में खुपटियों के उत्पादन में वृद्धि हुई है तथा इससे सामाजिक आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन आया है।मीर ने किसानो को सलाह दी कि ‘हम आप को हर तरह की बेहतर सहायता जिसमें सब्सीडी भी शामिल है समय समय पर उपलब्ध करवा रहे है तथा बेहतर खुपटियों का उत्पादन कर सरकार आप को बाजार सम्ंबधी बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध करवायेंगी।मंत्री ने वैज्ञानिको, रिसर्च, स्कालरों, कृशि अनुभवियों, टैक्नोक्रेटस एवं अधिकारियों एवं क्शेत्रीय वर्करों से कहा कि किसान समुदाय कि आशाओं पर खरा उतरे क्योंकि 72 प्रतिशत जनसंख्या कृशि एवं सम्बंधित सेक्टरो के साथ जुडी हुई है।

मीर ने घोशणा की कि इस वर्श से स्पोर्ट प्राईज खुपटियों की 300 से 510 रू तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि 90 हजार पौधे उधमपुर जिले में किसानो के लिए उपलब्ध है तथा बीमा राशि 15 हजार से 25 हजार रू तक की गई है। सेरीकल्चर विभाग के निदेशक धानवीर सिंह ने कहा कि जम्मू संभाग में किसानो द्वारा खुपटियों का 675 मिट्रिक टन उत्पादन किया गया है जिससे 12.50 करोड रू की राशि अर्जित की गई है।समारोह के अवसर पर विधायक बलंवत सिंह मनकोटिया एव ंके सी भगत ने भी सम्बोधित किया।जिला विकासायुक्त उधमपुर, अतिरिक्त सैरीकल्चर निदेशक, सिल्क बोर्ड के सुयंक्त निदेशक, उपनिदेशक, पंच एवं सरपंच तथा खुपटियों के उत्पादक भी बडी संख्या में वर्कशाप में उपस्थित थे।इसके उपंरात मंत्री ने 19 कोकिन उत्पादको के मध्य 2.25 लाख रू की राशि के चैक वितरित किये।