5 Dariya News

शाम ने अखनूर में 25वीं बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

अखनूर में शीघ्र ही इंडोर स्टेडियम स्थापित किया जाएगा

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी )

जम्मू 22-Nov-2013

पीएचई, सिंचाई एवं वाढ नियंत्रण मंत्री शाम लाल शर्मा ने आज अखनूर में 25वीं जेएंडके स्टेट जूनियर बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जेएंडके बालीवाल एसोसिएशन ने जेएंडके स्पोर्ट कौसिल के सौजन्य से अखनूर के सरकारी हायर सैकेडरी स्कूल के खेल मैदान में किया जा रहा है। अधिकतर 17 लडकियों एवं लडको की टीमें राज्यभर से इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है तथा यह प्रतियोगिता बालीवाल फेडरेशन आफ इंडिया के मापदंडो पर खेली जा रही है।समारोह के अवसर पर गणमान्यों मंे जेएंडके बालीवाल एसोसिएशन के प्रधान श्री राज दलूजा, जनरल सचिव श्री कुलदीप मंगोत्रा एवं अन्य सदस्यों के अलावा बीएचएसएस के प्रिसिपल, विभागीय अधिकारी, नागरिक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।अखनूर में वार्शिक समारोह के आयोजन पर मुबारकबाद देते हुए मंत्री ने कहा कि खेल गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्शेत्रो से सम्बंधित युवा अपनी कार्य कुशलता में किसी से कम नही है पंरतु सिर्फ उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिलना चाहिए।मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में खेल गतिविधियों के विस्तार के लिए वचनबद्ध है ताकि अधिक से अधिक युवा खेलो से जुड सके। उन्होंने कहा कि एक दशक से राज्य में सफलतापूर्वक राश्ट्रीय स्तर के खेलो का आयोजन किया गया जिससे जेएंडके खेल गतिविधियों का एक हब्ब बन गया है। अखनूर के बारे में मंत्री ने कहा कि डिग्री कालेज पलवा के निकट आडटडोर स्टेडियम का निर्माण पुरजोर तरीके से जारी है तथा कुछ ही महीनो में यह पूरा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इनंडोर स्टेडियम की मंजूरी दी है जिसका निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा।