5 Dariya News

महिला क्रिकेट : भारत ने आयरलैंड को 125 रनों से हराया

5 Dariya News

कोलंबो 10-Feb-2017

थिरुश कामिनी (नाबाद 113) और दीप्ति शर्मा (89) की दमदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालिफायर में शुक्रवार को ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में आयरलैंड को 125 रनों से मात दे दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 251 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम छह गेंद शेष रहते 125 रनों पर ढेर हो गई।भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज दीप्ति और थिरुश के बीच 174 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। दीप्ति के रूप में टीम का पहला विकेट 40वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। दीप्ति ने 128 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।दीप्ति के आउट होने के बाद थिरुथ का साथ देने आईं वेदा कृष्णमूर्ति (11) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 212 के कुल योग पर पवेलिनय लौट गईं।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरीं हरमनप्रीत कौर (नाबाद 20) के साथ थिरुश ने नाबाद रहते हुए पारी का समापन किया। अंत तक नाबाद रहीं सलामी बल्लेबाज थिरुश ने 146 गेंदें खेलीं और 11 चौका और चार छक्का लगाया।आयरलैंड के लिए इसोबेल जोएस और किम गार्थ ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम भारतीय महिला गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई। टीम की शुरुआत खराब रही और शिखा पांडेय ने पहली ही गेंद पर शॉना कावानाघ को पवेलियन की राह दिखा दी।आयरलैंड की टीम 70 के कुल योग पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। पांचवें विकेट के लिए इसाबेल (31) और गैबी लुइस (33) के बीच सबसे बड़ी 35 रनों की साझेदारी हुई।
आयरलैंड की कई जोड़ियां क्रीज पर तो देर तक रुकीं, लेकिन वे रन जुटाने में असफल रहीं।इसाबेल और लुइस के अलावा कप्तान लॉरा डेलानी (21) और एमी केनिली (20) ने भी अहम योगदान दिए। आयरलैंड की छह खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं।भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा, शिखा, एकता बिष्ट और देविका वैद्य को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं। आयरलैंड टीम की एक बल्लेबाज जोएस रन आउट हुईं।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने खाते में दो और अंक जोड़ लिए हैं। थिरुश को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।शुक्रवार को ही हुए ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में जिम्बाब्वे ने थाईलैंड को 36 रनों से हराया। ग्रुप-बी में भी दो मैच खेले गए। पहले मैच में पाकिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 236 रनों से हराया, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से मात दी।