5 Dariya News

शेयर बाजारों में मामूली मजबूती, सेंसेक्स 5 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 10-Feb-2017

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.47 अंकों की मजबूती के साथ 28,367.17 पर खुला और 4.55 अंकों या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 28,334.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28456.18 के ऊपरी और 28286.80 के निचले स्तर को स्पर्श किया।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी (3.12 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.23 फीसदी), इंफोसिस (2.10 फीसदी), टाटा स्टील (1.71 फीसदी) और एनटीपीसी (1.22 फीसदी) प्रमुख रहे।जबकि ल्यूपिन (2.06 फीसदी), आईटीसी (1.57 फीसदी), गेल (1.53 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.50 फीसदी) और सिप्ला (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.95 अंकों की तेजी के साथ 8,812.35 पर खुला और 15.15 अंकों या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 8,822.10 के ऊपरी और 8,771.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।बीएसई के मिडकैप सूचकांक में जहां गिरावट दर्ज की गई, वहीं स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 38.20 की गिरावट के साथ 13468.41 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 18.42 अंकों की तेजी के साथ 13601.31 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में गिरवाट दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवाएं (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.69 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.62 फीसदी), ऑटो (0.47 फीसदी) और ऊर्जा (0.27 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।जबकि सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी), प्रौद्योगिक (1.61 फीसदी), पूंजीगत सेवाएं (0.42 फीसदी), बैंकिंग (0.24 फीसदी) और बिजली (0.12 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,307 शेयरों में तेजी और 1,551 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।