5 Dariya News

बहरीन के सुरक्षा बलों ने 3 भगोड़े आतंकियों को मार गिराया

5 Dariya News

मनामा 10-Feb-2017

बहरीन के सुरक्षा बलों ने तीन आंतकवादी भगोड़ों को मार गिराया है। गुरुवार को तीनों एक नौका के जरिए ईरान भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने नौका को समुद्र में घेर लिया। सार्वजनिक सुरक्षा प्रमुख मेजर जनरल तारिक अल-हसन ने कहा कि नौका में सवार लोगों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाकर भागने की कोशिश की। बहरीन के सुरक्षा बलों ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी थी। हसन ने बताया कि आतंकवादियों ने बहरीन के सुरक्षा बलों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए जहाज का मार्ग बदल कर बहरीन के उत्तरी क्षेत्र की ओर कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हसन के हवाले से बताया कि यह अभियान जांच के दो हिस्सों में से एक था। तीन आतंकवादी इस घटना में मारे गए। इसमें जेल से भागे 10 भगोड़ो में से भी एक शामिल है।रेदा अल-गसरा नाम के शख्स को आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने के आरोप में आजीवन कारावास के साथ ही 79 साल अतिरिक्त कैद की सजा मिली थी। वह चौथी बार जेल से भागा था। मेजर अल हसन ने कहा कि 10 आतंकवादी भगोड़ों का समूह नौका के जरिए भागने की फिराक में था, लड़ाई के दौरान दो घायल हो गए और पांच गिरफ्तार हुए हैं। उन्होंने बताया, "हमने नौका से एक सैटेलाइट फोन, जीपीएस सिस्टम, धन और निजी सामान बरामद किया है।"