5 Dariya News

एसवाईएल पर गम्भीरता नहीं दिखा रही सरकार : अभय चौटाला

सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू करवाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी

5 Dariya News

ऐलनाबाद 10-Feb-2017

हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के हित केन्द्र सरकार के पास गिरवी रख दिए है तथा मुख्यमंत्री एसवाईएल नहर के मुद्दे पर अभी तक कोई गम्भीरता नही दिखा रहे जिससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है जिसे किसानों के हितों से कोई लेना देना नही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने आज हलका ऐलनाबाद के अपने तीन दिवसीय दौरे के अन्तिम दिन गांव मिर्जापुर, ठोबरिया, तलवाड़ा, ढाणी मौजु सहित अनेक गावों में जनजागरण अभियान के दौरान कही और ग्रामीणों को 23 फरवरी को एसवाईएल नहर की खुदाई का निमंत्रण दिया। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 17 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें सभी ने राजनीति से उपर उठकर एसवाईएल मुद्दे पर संगठित होकर नहर का पानी हरियाणा में लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का फैसला लिया और मुख्यमंत्री ने क हा कि इस मुद्दे को लेकर वह प्रधानमंत्री से मिलेगें लेकिन तीन महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से नही मिले इससे यह सपष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलने का साहस नहीं जुटा पा रहे।इनेलो नेता ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि इस नहर का पानी हरियाणा में लाने हेतु हमें खुद ही लड़ाई लडऩी होगी और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। नेता प्रतिपक्ष ने अभी नहीं तो कभी नही का नारा देते हुए कहा कि इस सरकार से लोगों की कोई उम्मीद नहीं है। 

इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा का निर्माण चौधरी देवीलाल ने बड़े संघर्ष के साथ किया था और उन्होंने किसानों की खुशहाली का सपना देखा था, इनेलो एसवाईएल नहर का पानी हरियाणा में लाकर चौधरी देवीलाल के सपनों को पूरा करेगी। जाट आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा पैदा की गई समस्या है और सरकार इस मुद्दे को जानबूझकर लटकाए रखना चाहती है।इनेलो नेता ने कहा कि पिछली बार भी आरक्षण को लेकर सरकार ने एक षडयंत्र के तहत जनता को आपस में लड़वाकर आपसी भाईचारा बिगाडऩे क ा खेल-खेला था जबकि आरक्षण के मुद्दे पर अब भी भाजपा के अध्यक्ष अर्नगल ब्यानबाजी कर रहे है और परोक्ष रूप से धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलका में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। अभय चौटाला ने कहा कि नहर खुदाई हेतु प्रदेशभर से लाखों लोग कस्सी लेकर पहुंचेगें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आया है और इसे लागू करवाना केन्द्र सरकार की जिम्मेवारी है, नहीं तो संवैधानिक संकट पैदा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की पंचायतों से नहर के मुद्दे पर प्रस्ताव लिए जा रहे है ओर वे शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मिलकर उन प्रस्तावों को उन्हें सौंप कर नहर का पानी हयिाणा में लाने हेतु आग्रह करेगें। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष पदम जैन, सिरसा विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्वमंत्री भागी राम,युवा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, हलका अध्यक्ष अभय सिंह खोड़, महेन्द्र बाना, कृष्ण झोरड़ सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।