5 Dariya News

अमृतसर लोक सभा क्षेत्र और पंजाब विधान सभा के 48 पोलिंग स्टेशनों पर पुन : वोट डालने का कार्य अमन अमान से पूरा हुआ

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Feb-2017

भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों से आज लोक सभा क्षेत्र अमृतसर के 16 पोलिंग स्टेशन और विधान सभा क्षेत्र नंबर 13 मजीठा के 12, क्षेत्र नंबर 73 मोगा के एक, क्षेत्र नंबर 86 मुक्तसर के नौं, क्षेत्र नंबर 97 सरदूल गढ़ के एक और क्षेत्र नंबर 108 संगरूर के नौं पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा मतदान करवाया गया। मतदान का यह कार्य पूरे अमन अमान से पूरा हुआ।इस संबंधी जानकारी देते हुये मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब श्री वी के सिंह ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा से मतदान करवाया गया हैं।उनमें वोट प्रतिशत इस प्रकार रहा है।विधान सभा अमृतसर के पोलिंग स्टेशन नंबर -5 में  वोटिंग 91.92 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 31 में 68.71 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-35 में 79.16 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-40 में 85.9 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-43 में 67.17 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-53 में 81.96 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-62 में 75.52 प्रतिशत रही जबकि पोलिंग बूथ नम्बर-75 के लिए वोटिंग 80.04 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-92 में 88.16 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर-138 में वोटिंग 85.95 प्रतिशत रही पोलिंग स्टेशन नंबर-163 में वोिटंग 77.2 प्रतिशत और पोलिंग स्टेशन नंबर-166 में 79.36 प्रतिशत रही।

श्री सिंह ने बताया कि विधान क्षेत्र नम्बर 86 मुक्तसर के पोलिंग स्टेशन नंबर-2 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल कानियांवाली (राइट विंग) में 85 प्रतिशत रही,पोलिंग स्टेशन नंबर 18 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल जंडोके (राइट विंग)90 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 19 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल जांडोके (लेफ्ट विंग)में 90 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 20 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल वट्टू में 91 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर-29 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल बीर विंयावली उर्फ कापियांवाली, (राइट विंग)95 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 56 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल बुढ़ागुजर (लेफ्ट विंग) में 87 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 67 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल बाजा मंडेर में 92 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 73 सरकारी एलीमैंट्री स्कूल नजदीक नगर पंचायत कार्यालय बरीवाला (लेफ्ट साईड)में 9.3 प्रतिशत रही और पोलिंग स्टेशन नंबर 87 वाई एस स्कूल ठंडेवाल में 83 प्रतिशत रही।उन्होने बतया कि इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र नम्बर 97 सरदूल गढ़ के पोलिंग स्टेशन नंबर 86 कोरेवाला में 90.33 प्रतिशत रही और क्षेत्र नंबर 108 संगरूर के पोलिंग स्टेशन नंबर 6 इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट (ओल्ड ) कोला पार्क (एन) संगरूर में 74.42 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 39 सरकारी रणबीर कॉलेज संगरूर में 85.82 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 94 सरकारी प्राईमरी स्कूल घाबदा में 89.23 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 97 में 90.59 पोलिंग स्टेशन नंबर 100 सरकारी एलीमैंट्री प्राईमरी स्कूल नंद गंढ़ एस में 82.18 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 102 सरकारी एलीमैंट्री प्राईमरी स्कूल गहिलां में 87.97 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 106, सरकारी एलीमैंट्री प्राईमरी स्कूल दयाल गढ़ में 90.34 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 142 सरकारी एलीमैंट्री प्राईमरी स्कूल , आलौरखा में 88.13 प्रतिशत और पोलिंग स्टेशन नंबर 180 सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल निदामपुर में 80.04 प्रतिशत रही। 

उन्होने बताया कि विधान सभा नम्बर 73 मोगा के बूथ नम्बर 145 में वोटिंग 81.26 प्रतिशत रही।उन्होने बताया कि लोक सभा अमृतसर के पोलिंग स्टेशन नम्बर-1 सरकारी प्राईमरी स्कूल मेंहदीपुर में 68.06 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नम्बर-5 सरकारी प्राईमरी स्कूल जौहल में हुई लोक सभा की वोटिंग 91.92 प्रतिशत रही , पोलिंग स्टेशन नम्बर-8 लोक सभा क्षेत्र की सरकारी सीनियर सैंकैडरी स्कूल वडाला वीरा में 65.95 प्रतिशत रही। पोलिंग स्टेशन नम्बर 31 जंजघर रौडी एफ जीसी रोड़, मजीठा में लोक सभा के लिए वोटिंग 68.71 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 35 पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन लि., मजीठा (राइट विंग) में लोक सभा के लिए वोटिंग 79.16 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 40 केसरा देवी आर्य गल्र्ज स्कूल मजीठा में लोक सभा के लिए वोटिंग 85.9 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 43 पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन लि., मजीठा (लेफ्ट विंग) मे लोक सभा के लिए वोटिंग 67.16 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नम्बर 46 बाबा हरदयाल सिंह मैमोरियल चाईल्ड लरन स्कूल गालोवाली कुलियां में लोक सभा के लिए वोटिंग 89.79 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नंबर 53 सरकारी प्राईमरी स्कूल मरारी कलां में लोक सभा के लिए वोटिंग 81.96 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन स्टेशन नम्बर 57 सरकारी प्राईमरी स्कूल गुजरपुरा में लोक सभा के लिए वोटिंग 72.17 प्रतिशत रही , पोलिंग स्टेशन नंबर-78 सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल नागकलां में लोक सभा के लिए वोटिंग 62.8 प्रतिशत , पोलिंग स्टेशन नंबर- 92, सरकारी प्राईमरी स्कूल कोटला सैदां में लोक सभा के लिए वोटिंग 88.16 प्रतिश्ता, पोलिंग स्टेशन नंबर 124, सरकारी प्राईमरी स्कूल फतुभीला में लोक सभा के लिए वोटिंग 72.37 प्रतिशत रही, पोलिंग स्टेशन नंबर 134 सरकारी प्राईमरी स्कूल रूपोवाली कलां में लोक सभा के लिए वोटिंग 74.42 प्रतिशत, पोलिंग स्टेशन नम्बर 140 सरकारी प्राईमरी स्कूल मंगा सराये में लोक सभा के लिए वोटिंग 65 प्रतिशत रही और पोलिंग स्टेशन नंबर 166 सरकारी प्राईमरी स्कूल पनवां में लोक सभा के लिए 79.36 प्रतिशत रही।उन्होने बताया कि अमृतसर में 20 पोलिंंग स्टेशनों में पर कुल वोटिंग 76.58 प्रतिशत , मुक्तसर में 9 पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग 89.55 प्रतिशत रही। संगरूर के  9 पोलिंग स्टेशनों पर 85.68 प्रतिशत, मानसा के एक पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग 90.33 प्रतिशत और मोगा के एक पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग 81.26 प्रतिशत रही।