5 Dariya News

गिलको इंटरनेशनल स्कूल की साईंस अध्यापिका ने राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया

अध्यापिका नेहा की राष्ट्रीय स्तरीय जीत ट्राईसिटी के लिए गर्व की बात: प्रिंसीपल इंदरप्रीत कौर

5 Dariya News

खरड़ 09-Feb-2017

गिलको इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका नेहा केवल ने मुंबई में हुए राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में पहला स्थान हासिल कर ट्राईसिटी में स्कूल का नाम रौशन किया है। काबिलेजिक्र है कि टाटा क्लास वमेज द्वारा राष्ट्रीय क्लास रूम टीचिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इन मुकाबलों की शुरुआत स्कूल स्तर से शुरू होकर क्षेत्रीय स्तर, फिर जोनल स्तर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर करवाई गई। जबकि इस प्रतियोगिता का आधार रचनात्मकता विधियों से तकनीक का सही उपयोग करने वाले अध्यापकों की पहचान करना था। इस मुकाबले में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 2500 अध्यापकों ने भाग लिया। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हुए यह संख्या 12 रह गई। अंत में गिलको स्कूल में साईंस अध्यापिका ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। एक अध्यापक के लिए बेशक यह बहुत गर्व की बात है पर इसके साथ ही यह स्कूल लिए भी गर्व की बात है। उक्त विचार गिलको इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल इंद्रप्रीत कौर ने अध्यापिका नेहा को इस जीत के लिए बधाई देते हुए व्यक्त किए। प्रिंसीपल इंद्रपीत कौर ने आगे कहा कि बेशक इस सम्मान से लोगों तक यह संदेश पहुंचा है कि स्कूल का स्टाफ बेहद प्रशिक्षित है। इस अवसर पर गिलको गु्रप के चेयरमैन रणजीत सिंह गिल ने अध्यापिका नेहा को उनकी विजय पर उन्हें बधाई दी।