5 Dariya News

रिसेप तईप एर्दोगान व डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद से मिलकर लड़ने पर सहमत

5 Dariya News

अंकारा 08-Feb-2017

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने मंगलवार को टेलीफोन पर एक बातचीत के दौरान यह सहमति जताई। ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि एर्दोगान और ट्रंप ने आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है।टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबधों और बेहतर बनाने की भी बात कही।ह्वाइट हाउस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'ट्रंप ने एक रणनीतिक साझीदार और नाटो के एक घटक के रूप में तुर्की को अमेरिकी समर्थन की बात दोहराई और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में तुर्की के योगदानों का स्वागत किया।'अमेरिका में रहने वाले तुर्की के स्वनिर्वासित धर्मगुरु फतुल्लाह गुलेन के प्रत्यपर्ण को लेकर ओबामा प्रशासन के अंतिम समय में अमेरिका और तुर्की के बीच संबधों में खटास आ गई थी। तुर्की ने फतुल्लाह पर जुलाई, 2016 में तख्तापलट के विफल प्रयास का सूत्रधार होने का आरोप लगाया हुआ है।