5 Dariya News

रतन गु्रप ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल, जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का दिया संदेश

शिक्षा के साथ साथ एक बेहतरीन नागरिक बनाना भी शैक्षिक संस्था की जिम्मेदारी : सुंदर लाल अग्रवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Feb-2017

रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस, सोहाणा द्वारा जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर हरियाणा एसबीसीसी सदस्य रीथाबंरा सांगी और रतन गु्रप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल के नेतृत्व में मैनेजमेंट द्वारा ठिठोर देने वाली ठंड में जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इससे पहले रतन गु्रप की टीम द्वारा आस पास के क्षेत्रों का सर्वे करते हुए जरुरतमंदों की तलाश की जिन्हें असल में गर्म कपड़ों की जरुरत थी। फिर उन्हें कैंपस में बुलाकर कंबल दिए गए। इस अवसर पर ठिठोरदेने वाली ठंड में कंबल प्राप्त करने वालों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। रतन गु्रप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रत्न गु्रप द्वारा यह प्रयास समाज में सभी को जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का संदेश देने के लिए किया गया। चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं की यह भी नैतिक जिम्मेेदारी बनती है कि वे बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ अच्छे नागरिक भी तैयार करें। इस प्रयास के लिए रतन गु्रप सदैव मोहरी रहा है। इसके अलावा रतन गु्रप द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों की मदद के लिए मैडिकल कैंप भी लगाए जाते हैं ताकि जरुरतमंदों की सेहत संभाल में कुछ योगदान दिया जा सके।