5 Dariya News

काबुल में आत्मघाती हमले में 20 की मौत

5 Dariya News

काबुल 07-Feb-2017

अफगानिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय भवन की पार्किं ग में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई। खामा प्रेस के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इस घायल हो गए। एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया।राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस भीषण हमले की निंदा की है और इसे 'अमानवीय और अक्षम्य' कहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने हत्याओं की निंदा की है।उन्होंने कहा, "मैं आतंकवादी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारे लोगों का खून सस्ता नहीं है, इसकी कीमत वसूली जाएगी।"अभी किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, बीते महीने इसी इलाके में इसी तरह की एक घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी और उस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।सर्वोच्च न्यायालय अमेरिकी दूतावास और काबुल हवाईअड्डे को जाने वाले मार्ग पर स्थित है।