5 Dariya News

लारेंस स्कूल के जुनियर वर्ग के छात्रों द्वारा 33वें स्थापना दिवस समागम में कला और खेलों के खूबसूरत सुमेल की पेशकश

उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रशंसा की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 07-Feb-2017

लारेंस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 51 में स्थापना दिवस को समर्पित जुनियर वर्ग के छात्रों द्वारा रंगरंग प्रोग्राम पेश और खेलों के सुमेल की खूबसूरत पेशकारियां दी गईं। इस दौरान जहां छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी योग्यता दिखाई वहीं रंगारंग प्रोग्राम में लगभग 400 छात्रों ने विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दिया। जबकि अभिभावक भी अपने लाडलों की विभिन्न गतीविधियों में किए गए प्रदर्शन का लुत्फ उठाते नजर आए।
इस अवसर पर राजेश चड्ढा, सीईटो वी ट्रेन इस समागम में मुख्यातिथी के तौर पर शामिल हुए। समागम की शुरुाअत छोटे छोटे छात्रों द्वारा मां सरसवती वंदना से की गई। जिसके बाद बच्चों ने किसा कुर्सी का हासरस नाटक, संगीतमय नाटक आल इज वेल, छोटा बच्चा सहित कई खूबसूरत पेशकारियों दीं। इसके बाद एक ओर छात्रों ने खेल के मैदान में सिंगार रेस, जंपिंग बन्नीज, स्केपिंग फ्रोग, हर्डल रेस, स्केटिंग, तीन टंगडी दौर, ताईक्वांडो सहित कई खेलों में भाग लिया। इसके अलावा बोरी दौड और साईकल रेस जैसी मनोरंजक गतीविधियां भी करवाई गईं। एक के बाद एक छात्रों द्वारा पेश की गई खूबसूरत पेशकशों का दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। इस रंगारंग समागम के अंत में छोटे छोटे छात्रों द्वारा पंजाब का मान सम्मान गतका, गिद्दा और भांगडे की पेशकारी अपना अलग रंग बिखेरती नजर आई। लगातार तीन घंटे चले इस प्रोग्राम में सभी दर्शक अपने लाडलों की कारगुजारी कुर्सियों पर बैठकर देखते रहे। अंत में मुख्यातिथी डा चड्ढा और प्रिंसीपल वीना मल्होत्रा ने छात्रों द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विजयी छात्रों को इनाम वितरित किए।