5 Dariya News

बलिस फर्नीचर के खारखाने में लगी भीषण आग दमकल विभाग की 4 से अधिक गाड़ियों ने मुश्किल से पाया आग पर काबू

वीरेश शांडिल्य बोले-नहीं मिलता अंबाला शहर दमकल विभाग का नंबर

5 Dariya News

अंबाला 07-Feb-2017

नाहन हाउस के समीप पुलिस चौंकी नंबर चार के सामने स्थित बलिस फर्नीचर इंडस्ट्री के खारखाने में शॉट-सर्किट होने से बीते सुबह भीषण आग लग गई जिसकी सूचना तुरंत मोहल्लावासियों ने बलिस इंडस्ट्रीज के मालिक गुरचरन सिंह बलिस को दी और मौके पर तुरंत दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची जिसने मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया l फर्नीचर इंडस्ट्रीज के मालिक ने बताया की भीषण आग के दौरान सांगवान की लकड़ी,सनमाइका,प्लाई बोर्ड,फोम के गद्दे सहित बहुत सा समान जलकर नष्ट हो गया l मौके पर पुलिस चौंकी नंबर 4 के अधिकारी भी पहुंचे हालांकि आग से किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ समाचार लिखे जाने तक आग को काबू करने का कार्य जारी था l वही मौके पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य भी पहुंचे जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया और गुरचरन सिंह बलिस से हुए नुकसान के बारे जानकारी ली l वही शांडिल्य ने अम्बाला के उपायुक्त से मांग की है की अगर मोबाइल से अम्बाला शहर दमकल विभाग का नंबर मिलाते है तो उसे छावनी दमकल विभाग के अधिकारी उठाते है और आज गुरचरन बलिस के साथ भी ऐसा ही हुआ हालांकि छावनी के दमकल विभाग ने बिना किसी देरी के शहर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और भीषण आग को देखते हुए दमकल विभाग की 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची l वही वीरेश शांडिल्य ने उपायुक्त से मांग की अधिकतर लोग अब लैंडलाइन फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते ना ही शहर में एसटीडी बूथ है ऐसे में जीएम बीएसएनएल को आदेश दिए जाए की वह इस पर संज्ञान लें व यदि शहर से कोई दमकल विभाग का 101 नंबर मिलाता है तो उसे दमकल विभाग का शहर कार्यालय ही सुने उन्होंने कहा इस बारे आवाज़-ए-हिंदुस्तान बीएसएनएल विभाग को भी शिकायत देगी की ऐसा क्यों हो रहा है और मोबाइल से फ़ोन करने की सुविधा क्यों नहीं है l जिला प्रशासन को इसपर गंभीर होना होगा l बलिस इंडस्ट्रीज में आग लगने की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई l