5 Dariya News

सपा-कांग्रेस गठबंधन जनता की उम्मीदों का आईना : राहुल गांधी

5 Dariya News

शामली 06-Feb-2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने शामली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं गठबंधन पर राहुल ने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन उप्र के लोगों की उम्मीदों का आइना है।वैश्य इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि पूरे देश में किसान परेशान है। लेकिन मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का उन्होंने एक रुपये भी माफ नहीं किया। राहुल ने कहा, "पूरे देश में किसान डरा हुआ है और आत्महत्याएं कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों की परवाह नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों का कर्ज माफ करने को कहा, लेकिन उन्होंने किसानों को भीख मांगने के लिए छोड़ दिया। मैंने उप्र में तीस दिन तक रोड शो किया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुना। लेकिन किसानों के हित में प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं किया।" कांग्रेस-सपा गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव ने अच्छा काम किया है और आने वाले समय में हम मिलकर और अच्छे काम करेंगे। सपा-कांग्रेस का गठबंधन उप्र के लोगों की उम्मीदों का आईना है।"कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियों के हम खिलाफ हैं। मोदी ने लोगों को कालाधन के नाम पर बैंकों की कतारों में खड़ा कर दिया।