5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा

5 Dariya News

मुंबई 06-Feb-2017

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 198.76 अंकों की तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 60.10 अंकों की तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 99.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,340.39 पर खुला और 198.76 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 28,487.28 के ऊपरी और 28,340.39 के निचले स्तर के स्पर्श कियासेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (4.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.18 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.99 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.49 फीसदी) और हीरो मोटरे कॉर्प (1.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डी (1.49 फीसदी), सिप्ला (1.13 फीसदी), ओएनजीसी (0.97 फीसदी), बजाज ऑटो (0.40 फीसदी) और कोल इंडिया (0.34 फीसदी) प्रमुख रहे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,785.45 पर खुला और 60.10 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,814.10 के ऊपरी और 8,770.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 145.53 अंकों की तेजी के साथ 13430.94 पर और स्मॉलकैप 117.62 अंकों की तेजी के साथ 13539.72 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ धातु में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, रियलिटी (1.90 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.27 फीसदी), टिकाऊं उपभोक्ता वस्तुएं (1.27 फीसदी) और औद्योगिक (1.07 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,847 शेयरों में तेजी और 1,065 में गिरावट रही, जबकि 150 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।