5 Dariya News

होंडुरास में सड़क दुर्घटना, 17 मरे

5 Dariya News

टेगुसिगाल्पा 05-Feb-2017

दक्षिणी होंडुरास में एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 घायल हो गए। समाचार पत्र ला प्रेनसा के मुताबिक, यह दुर्घटना टेगुसिगाल्पा को दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई जिसमें 17 लोगों की जानें गई। यह दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि 14 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रक को बस के ऊपर पलटे हुए देखा जा सकता है। सार्वजनिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे जिसमें सैन मिगुलिटो के महापौर का बेटा भी था। वीडियो फुटेज में बचावकर्मियों को घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखा जा सकता है।