5 Dariya News

ओडिशा : चिट फंड कंपनी मालिक सीबीआई हिरासत में

5 Dariya News

भुवनेश्वर 05-Feb-2017

चिट फंड कंपनी, ग्रीन रे इंटरनेशनल लिमिटेड (जीआरआईएल) के प्रबंध निदेशक मीर शहरूद्दीन को यहां एक स्थानीय अदालत ने रविवार को छह दिनों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने अदालत से आरोपी की 10 दिनों की हिरासत मांगी थी।इससे पहले, जांच एजेंसी ने मीर को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से भुवनेश्वर लाया। उसे शुक्रवार को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था।सीबीआई सूत्रों ने कहा कि बालासोर जिले का निवासी मीर कुछ दिन पहले ही अहमद हुसैन के नाम पर बांग्लादेशी पासपोर्ट पर नाईजीरिया से भारत लौटा था।सीबीआई ने कहा कि जीआरआईएल का नाईजीरिया की कंपनी के साथ गठबंधन था, जहां उसने इस्पात के एक खदान को लीज पर लिया था।
संदिग्ध चिट फंड कंपनी पर ओडिशा तथा 13 अन्य राज्यों के निवेशकों के लगभग 1,000 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।अक्टूबर 2014 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कंपनी के एक अन्य निदेशक अयूब शाह को राजस्थान के अजमेर से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह बांग्लादेश होते हुए नाईजीरिया भागने की फिराक में था।मामले की जांच कर रही राज्य की अपराध शाखा ने कंपनी से संबंधित 20.68 एकड़ जमीन जब्त की है। इसके अलावा, 46 खातों से 57 लाख रुपये की राशि जब्त की गई है। सीबीआई ने मामले की जांच मई 2014 में अपने हाथ में लिया था।