5 Dariya News

दिल्ली में कैंसर के खिलाफ दौड़े लोग

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Feb-2017

रेखा गुप्ता (45) ने आठ साल तक कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी यह लड़ाई जीवित रहने की आशा के साथ बगैर समाज से अलग हुए जारी रही। वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं। दसवें वार्षिक दिल्ली वॉक फॉर लाइफ के रविवार को किए गए आयोजन में रेखा गुप्ता ने भी भाग लिया।दूसरी बार वॉक में भाग ले रहीं रेखा गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "मेरे लिए कैंसर से लड़ाई कठिन थी। सभी प्रक्रियाओं से गुजरना कष्टदायी रहा, लेकिन मेरा अब पूरी तरह इलाज हो चुका है। कैंसर को हम अपने ऊपर जीतने की इजाजत नहीं दे सकती। लोगों में इसके खिलाफ लड़ाई की भावना विकसित करनी होगी।"इंडिया गेट से विजय चौक तक 3 किलोमीटर की वॉक में बड़े कॉरपोरेट नामों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेज के छात्रों ने राजधानी के नागरिकों के साथ हिस्सा लिया।
उन्होंने कैंसर की बीमारी के बाद बचे हुए लोगों के साथ वॉक और दौड़ में हिस्सा लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।एक गैर सरकारी संगठन 'कैनसपोर्ट' की पहल पर कैंसर के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 'वॉक फॉर लाइफ' में हजारों की संख्या लोगों ने रविवार की सुबह राजपथ पर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के इसमें भाग लिया।गुप्ता की तरह दूसरे कई कैंसर से बचे लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। कैंसर से उबरने वालों में से एक 15 साल के कुलेश कुमार ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं इसमें भाग ले रहा हूं और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं कैंसर के बारे में बात करने में शर्म नहीं महसूस करता और न ही समाज से उपेक्षा महसूस करता हूं।"