5 Dariya News

भगवान का भक्त परमात्मा को हर समय अपने साथ देखता व महसूस करता है : महात्मा सुरिंदर सोखी

होशियारपुर में करवाया संत समागम

5 Dariya News

होशियारपुर 05-Feb-2017

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से होशियारपुर की मुखी माता सुभदरा देवी जी के नेतृत्व में संत निरंकारी सत्संग भवन असलामाबाद होशियारपुर में संत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तलवाड़ा के संयोजक महात्मा सुरिंदर सिंह सोखी जी विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा कि इंसान को यह जीवन सतगुरु की शरण में जाकर इस परमात्मा की जानकारी के लिए हासिल हुआ है। सतगुरु की शरण में जाकर ही इंसान को इस परमात्मा की जानकारी हो सकती है। उन्होंने सत्संग की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि संगत पर आने पर गुरसिख के जीवन में रोशनी आती है बदलाव आता है। सत्संग में आने पर पुराने कर्म समाप्त हो जाते है, सतगुरु के हुक्म के अनुसार किए गए कर्मों से इंसान के जीवन में खुशहाली आती है। गुरसिख सतगुरु के कहने के अनुसार ही कर्म ही काम करता है। सतगुरु खुद मर्यादा रहते हुए गुरसिख को मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाता है। 

उन्होंने कहा कि जो इन्सान वर्तमान सत्गुरू की शरण में आकर इस पारब्रह्म परमात्मा को पहचान लेता है उसके जीवन में दुख-सुख, लाभ-हानि, यश-अपयश, गरीबी-अमीरी जो भी आए वह इन सबको परमात्मा का ही हुक्म मानते हुए उन सभी का खुशी-खुशी सामना करता है जबकि इसके विपरीत परमात्मा की जानकारी न रखने वाला इन्सान दुनियावी सुख-सुविधायें होते हुए भी हर समय परेशान रहता है। भगवान का भक्त परमात्मा को हर समय अपने साथ देखता व महसूस करता है जिस कारण उसे हर समय नाम खुमारी चड़ी रहती है, वह अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हुए मेहनत-मजदूरी करते हुए मन-ही-मन परमात्मा का सिमरन करता रहता है और इस का शुक्रिया अदा करता है लेकिन दूसरी ओर परमात्मा को न जानने वाला हर समय अभिमान से भरपूर रहता है और कोई दुख-तकलीफ आने पर परमात्मा को कोसने में देर नहीं लगाता । अंत में कैप्टन हरी राम जी ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर चरणजीत सोखी तलवाड़ा, यशपाल,  सुखदेव राज, शिक्षक देविंदर बोहरा बोबी, बख्शी सिंह ,निर्मल दास, गिरधारी लाल, चमन सिंह, पंकज, जसवीर सिंह, अमृत कुमार, अमित धवन, विपन, बहन सुशील, गुणवंत कपूर, बहन मोहनी जी, अनुप सैनी, पवन मनोचा, सोहन लाल सैनी आदि उपस्थित थे।