5 Dariya News

अरविंद केजरीवाल ने पूछा, क्या जान बूझकर की गई वोटिंग मशीन में गड़बड़ी

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Feb-2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की खराबी को लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला और पूछा कि यह कोई 'शरारत' तो नहीं है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कभी भी किसी चुनाव में इतने बड़े स्तर पर इवीएम मशीनों में खराबी नहीं देखी गई। क्या यह शरारत जानबूझकर की गई थी या चुनाव आयोग के साथ मिलकर की गई?"आम आदमी पार्टी (आप) नेता की यह टिप्पणी पंजाब में शनिवार को 150 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में इवीएम मशीनों के सही तरीके से काम नहीं करने पर आई है।कुछ मतदान केंद्रों पर खराबी की वजह से मतदान घंटे भर से ज्यादा समय के लिए बंद कर दिया गया था।यहां तक कि कई स्थानों पर वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों में गड़बड़ी आई थी।