5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मालवा सहित पंजाबभर में विरोधियों को बाहर करने का भरोसा जताया

लोगों ने सांपदायिक व उग्र राजनीति के विरूद्ध दिया है मत

5 Dariya News

पटियाला 04-Feb-2017

पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शनिवार को वोट डालने के अवसर पर, इन विधानसभा चुनावों को सांप्रदायिकता व उग्रवाद के खिलाफ स्थिरता के लिए मतदान करार दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस इस चुनाव में मालवा सहित राज्यभर में विरोधियों को बाहर कर देगी, जिस इलाके को चुनावी पंडित आप का मजबूत क्षेत्र बता रहे थे।इस क्रम में, राज्य में अति आवश्यक नया सवेरा लाने के वायदे के साथ जैसे ही कैप्टन अमरेन्द्र अपने परिवार सहित राजकीय महिला कालेज में अपनी वोट डालने पहुंचे, उनकी गृह नगरी पटियाला के वोटरों द्वारा प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष का गर्मजोशी के स्वागत किया गया।युवाओं से लेकर वृद्ध, पुरुष व महिलाएं, पटियाला शहरी से कांगे्रस उम्मीदवार पर अपना प्यार बरसाने के लिए इकट्ठे हो गए और उन्होंने बीते 10 सालों के अकाली शासन के अंधेरे को झेल रहे, पंजाब को इस नर्क से बाहर निकालने की उम्मीद जताते हुए, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को शुभकमाएं दीं।इस दौरान बूथ पर मौजूद वोटरों के लिए उत्साह का अवसर था और वे कैप्टन अमरेन्द्र के साथ फोटो खिंचवाने के लिए ललायत दिख रहे थे, जिनमें वे पंजाब का अगला मुख्यमंत्री व मसीहा देखते हैं।इस अवसर पर मतदान करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अमरेन्द्र ने इन चुनावों को शांति, सांप्रदायिक ऐकता व स्थिरता के लिए वोट करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग राज्य को दोबारा विकास व तरक्की की पटरी पर लाने हेतु कांग्रेस के तजुर्बे व काबिलियत को चाहते है।उन्होंने कहा कि लोगों ने सांप्रदायिक व उग्र राजनीति के विरूद्ध स्थिरता को वोट दी है।कैप्टन अमरेन्द्र ने बीते दस सालों के दौरान राज्य का सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक ताना-बाना खराब कर देने वाली शिरोमणि अकाली दल या आम आदमी पार्टी की ओर से किसी भी तरह के खतरे से इंकार किया, जिसके गुनाह व असफलताएं सामने आने के बाद बीते अढ़ाई सालों में उसकी लोकप्रियता में काफी गिरावट देखने को मिली है।प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लोग बादलों द्वारा धार्मिक बेअदबी की घटनाओं के जरिए उनको सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिशों को नहीं भूले हैं।

इसी तरह, उन्होंने आप की तरफ से किसी भी तरह के मुकाबले को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी की कथित लोकप्रियता मीडिया की पैदावार से अधिक कुछ नहीं है। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में पार्टी का पंजाब में जोरदार प्रवेश दिल्ली में उसके आंदोलन के रूप में हुए प्रचार का एक परिणाम था, जिसे पंजाब के निराश युवाओं से समर्थन मिला था, लेकिन तब से पार्टी के प्रचार में कमी आई है और यह पूरी तरह से अपना समर्थन खो चुकी है।कैप्टन अमरेन्द्र ने जोर देते हुए कहा कि यहां तक मालवा के वोटर, जिन्हें कुछ विश्लेषकों ने आशापूर्वक इन विधानसभा चुनावों में पंजाब में आप की सफलता का आधार बताना शुरू कर दिया था, केजरीवाल व उनके समर्थकों से पूरी तरह निराश हो चुके हैं, जिनके बेईमान इरादों का राज्य में पूरी तरह से भंडाफोड़ हो चुका है। इसी तरह, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मजबूत आधार वाला बताए जाते लंबी में उन्हें चुनौती देने वाले प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि राज्यभर में कांग्रेस की लहर की आ रही खबरों से मालवा अछूता नहीं है।इस दौरान, चुनावी दौर के दौरान कांग्रेस को मिले शानदार समर्थन का जिक्र करते हुए, पूर्णत: विश्वास के साथ कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि लोग शिअद के माफिया व सांप्रदायिक विचारधारा या आप के कट्टरपंथी उग्रवाद को नहीं चाहते हैं और वे पंजाब व इसके लोगों का भविष्य तय करेंगे।उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए वोट दी है। ऐसे में पंजाब बदलाव की कगार पर खड़ा है, जो कांगे्रस राज्य को प्रदान करेगी।