5 Dariya News

मतदाताओं को पैसे से रिझा रहे अकाली : अमरिंदर सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Feb-2017

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी अकाली दल के कार्यकर्ता शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में पार्टी को वोट देने के लिए मतदाताओं को लुभाने हेतु उनके बीच पैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं। अमरिंदर के एक प्रवक्ता ने कहा, "हक्कु वाल गांव में कुछ तनाव के क्षण थे, क्योंकि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने अमरिंदर सिंह से सुखबीर बादल के एक करीबी सहायक विक्की मिद्दुखेरा के भतीजे तेजिंदर सिंह मिद्दुखेरा द्वारा गुरुवार रात पैसे बांटे जाने की शिकायत की।"

प्रवक्ता ने आगे कहा, "ग्रामीणों ने जब विक्की को पैसे बांटते पकड़ा तो उसने भी प्रकाश सिंह बादल के पक्ष में मतदान नहीं करने पर गंभीर परिणामों की धमकी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को बुलाया। यद्यपि विक्की और उसके गुंडे भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी कार जब्त कर ली।"अमरिंदर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि अकाली दल के नेता मतदाताओं को पैसे से रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। बादल की पारंपरिक सीट लांबी पर अमरिंदर पंजाब के मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे हैं।लांबी से बादल साल 1997 से विधायक हैं।पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी (शनिवार) को मतदान होगा।