5 Dariya News

लहराते झंडे, झलकती मानवता- लंबी ने अपना फैसला दे दिया है : कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

पैसे बांटने, सुखबीर के सहायकों से धमिकयों के बीच लोगों को बादल के शिकंजे से निकालने का वायदा किया

5 Dariya News

लंबी 03-Feb-2017

लंबी में शुक्रवार को डोर-टू-डोर, नुक्कड़ दर नुक्कड़, लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र में मानवता की झलक के बीच पूरे क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कैप्टन अमरेन्द्र ने उन्हें भरोसा दिया कि कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र को वरिष्ठ अकाली नेता की चंगुल से आजाद करवाने को तैयार है व उनके दु:खों व पीड़ाओं का अब अंत हो जाएगा।इस क्रम में, जैसे ही लंबी ने की सड़कों पर चलना शुरू किया, अपने मसीहा को मिलने व उन्हें देखने के लिए हजारों पुरुष, महिलाएं व बच्चे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ मिनट आगे बढऩे के बाद कैप्टन अमरेन्द्र को गांव वालों द्वारा बात करने के लिए रोका जा रहा था, जो अपने रक्षक की एक झलक पाने व उसके साथ अपनी समस्याओं को सांझा करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे थे।कैप्टन अमरेन्द्र ने उनके साथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चल रहे पत्रकारों को बताया कि हल्के में हर तरफ लहरा रहे कांग्रेस के झंडों से चुनाव का फैसला पहले से निकलकर सामने आ रहा है, जहां वह बादल को उनकी जिंदगी का सही सबक सिखाने आए हैं। लंबी सहित पंजाब के अन्य 116 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को चुनाव होने जा रहा है।

कैप्टन अमरेन्द्र को नम आंखों के साथ अकाली शासन में अपनी बुरी दशा बता रहे गांव वालों को पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष ने उनकी मुस्कान वापिस लाने और उनकी जिंदगियों को बर्बाद करने वाले बादलों और उनके गुंडों सहित सभी दोषियों सजा देने का वायदा किया।गांव हक्कूवाल में माहौल कुछ वक्त के लिए तनावपूर्ण रहा, जहां स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने कैप्टन अमरेन्द्र को सुखबीर बादल के नजदीकी तेजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा के रिश्तेदार विक्की मिड्डूखेड़ा द्वारा वीरवार रात को पैसे बांटे जाने संबंधी जानकारी दी। यह हरकत करते हुए, गांव वालों द्वारा पकड़े जाने के बाद विक्की ने उन्हें बादल को वोट न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद गांव वालों ने स्थानीय कांगे्रसी नेताओं को बुलाया। जबकि विक्की व गुंडे वहां से भाग और स्थानीय निवासियों ने उनकी कार कब्जे में ले ली।तेजिंदर को भी वीरवार रात को गांव काखनवाली के लोगों को पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और उसे सरेआम माफी मांगने के बाद ही जाने दिया गया। गांव वालों ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को घटना की जानकारी देते हुए, उन्हें राज्य की कमान संभालने के बाद अकाली जागीर का अंत करने व इनके गुंडों के जाल को तोडऩे की अपील की।कैप्टन अमरेन्द्र ने दोनों जगहों पर गांव वालों को भरोसा दिया कि वह सत्ता में आने के तुरंत बाद अकाली जंजीरों को तोड़ देंगे और इनके हल्का इंचार्जों सहित गुंडों को सजा देंगे। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने उन्हें अकाली के डर से मुक्त करवाने की अपील करने वाले गांव वालों से वायदा किया कि वह इनमें से किसी को भी नहीं बख्शेंगे, जो बीते 10 सालों से लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं।

कैप्टन अमरेन्द्र की कार को देखने के लिए लोगों को अपने घरों से निकलते हुए देखा जा सकता था, जिन्हें उनसे मिलने का इंतजार कर बेहद भीड़ के चलते सिर्फ 2-3 किलोमीटर तय करने में एक घंटा लग रहा था। जहां पुरुष, इस भरोसे के साथ उनका हाथ थाम रहे थे कि वह उन्हें दर्द व परेशानियों से बाहर निकालेंगे, वहीं पर औरतों को इस विश्वास के साथ प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता था कि वह उनके और उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेंगे।कैप्टन अमरेन्द्र ने लंबी की एक बड़ी युवा आबादी को एक उम्मीद की किरण दी है, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और इसका उन्होंने दोनों बाहें खोलकर स्वागत किया। इस क्रम में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके कंधों पर अपने हाथ रखकर उनकी जिंदगियों को नई शुरूआत देने का भरोसा दिया।इस दौरान, कैप्टन अमरेन्द्र बच्चों से बातचीत करते हुए सहज दिखे। कैप्टन अमरेन्द्र ने बच्चों से उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और उन्हें सुनिश्चित करने की अपील की कि शनिवार को मतदान बगैर किसी रुकावट के शांतिमय ढंग से पूरा हो।इस दिशा में मतदान के लिए कुछ ही वक्त बाकी रहने के चलते, कैप्टन अमरेन्द्र ने अपने गृह नगर पटियाला सहित लंबी से भी जीत दर्ज करने का भरोसा जताया। गांव वालों की प्रतिक्रिया से उत्साहित दिख रहे, कांगे्रस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने पंजाब में विकास व तरक्की को वापिस लाने का वायदा किया, जो बादल शासन में अत्याधिक निचले स्तर पर गिरते हुए, दुखद हालातों में पहुंच चुके हैं।