5 Dariya News

बाबा मोती राम मेहरा समुदाय ने कांगे्रस को समर्थन दिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Feb-2017

बाबा मोती राम मेहरा समुदाय ने पंजाब कांगे्रस को अपना समर्थन दिया है, जिनके मुताबिक यही एक धर्म निरपेक्ष पार्टी है, जो दलितों, गरीबों व पिछड़ी श्रेणियों के हितों की रक्षा करती है। बाबा मोती राम मेहरा कश्यप राजपूत निशाद झीवर कुहार समाज भलाई मंच (पंजाब) के प्रदेशाध्यक्ष बिकर सिंह मेहरा के मुताबिक मंच के पदाधिकारियों व वर्करों की बुधवार को हुई एक बैठक में सर्वसम्मति के साथ पंजाब चुनावों में कांगे्रस को समर्थन देने का फैसला लिया गया।बिकर ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा बतौर पंजाब के मुख्यमंत्री इससे पहले समुदाय के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि फतेहगढ़ साहिब में अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा के नाम पर एक यादगारी गेट बनाया गया। इसी तरह, कैप्टन अमरेन्द्र सरकार ने उनके मंच द्वारा रखी गई विभिन्न कल्याण स्कीमों में सहायता दी थी।बिकर सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत कच्चे घरों के निर्माण हेतु ग्रांट मुहैया करवाई थी और स्कूली छात्रों को वजीफे दिए थे। लेकिन अकाली सरकार ने इन सभी कल्याण स्कीमों को बंद कर दिया, जिसके चलते समुदाय अपने उचित अधिकारों से वंचित हो चुका है।