5 Dariya News

ब्राह्मण महापंचायत और आवाज-ए-हिंदुस्तान ने दिया पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को 117 सीटों पर समर्थन

पंजाब को कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बादलों और आम आदमी पार्टी से बचा सकते हैं, आप पंजाब की अमन के लिए खतरा

5 Dariya News

जालंधर 02-Feb-2017

ब्राह्मण महापंचायत एवं आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख कर बताया कि कांग्रेस की इस घोषणा के बाद की कांग्रेस पार्टी का सीएम का चेहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं इसके बाद ब्राह्मण महापंचायत  और आवाज-ए-हिंदुस्तान ने कांग्रेस का 117 सीटों पर समर्थन करते हुए प्रचार शुरू कर दिया और दोनों संगठनो के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दो पोस्टर जारी किये "कैप्टन लाओ पंजाब बचाओ " । शांडिल्य ने आज दोनों संगठनो की तरफ से समर्थन का पत्र कैप्टन को भी सौंपा । उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब के ब्राह्मणों सहित 36 बिरादरी को संकल्प लेते हुए पंजाब को बचाने की मुहिम छेड़नी होगी । शांडिल्य ने कहा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर अब पंजाब को बर्बाद करने और पंजाब में खालिस्तानियों को हवा देकर पंजाब में फिर आतंकवाद लाना चाहते हैं ब्राह्मण महा पंचायत एवं आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस पंजाब से शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और पंजाब पुलिस ने अपना जीवन कुर्बान कर आतंकवाद खत्म किया उस पंजाब में आम आदमी पार्टी  फिर आतंकवाद फैलाना चाहती है जिसकी बैठक मोगा हुई और आतंकी घटना को अंजाम मोड़ मंडी में दिया गया और श्री हिन्दू तख़्त के अमित शर्मा की हत्या की गयी उन्होंने ब्राह्मणों व पंजाब के हिन्दुओ से आह्वान किया कि पंजाब को बचाने पंजाब की अमन शांति को बचाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करें पंजाब की जनता ने 2002 से 2007 तक कैप्टन का राज देखा जिसमे पंजाब देश में एक नंबर का राज्य बना और 10 साल में अकाली दल ने पंजाब को बर्बाद कर दिया नशे ने पंजाब की जवानी बर्बाद कर दी और उद्योग खत्म कर दिया और केजरीवाल की नींव ही खालिस्तानी और आईएसआई है जो सिर्फ पंजाब में आतंकवाद का बीज बोना चाहते है । ब्राह्मण महापंचयत और आवाज-ए-हिंदुस्तान ने कहा कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन को सीएम उमीदवार घोषित कर पंजाब की रक्षा की और पंजाब की 36 बिरदारी का सम्मान किया क्यों की जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। उन्होंने ब्राह्मणों सहित पंजाब के लीगो से अपील की कैप्टन ही पंजाब की खोई हुई ख़ुशी अमन वापिस ला सकते हैं। उन्होंने दावा किया कांग्रेस को पंजाब में 80 सीटे मिलेगी और 3 दिन में वो राजपुरा, घनौर, डेराबस्सी, मोहाली, खरड़, लुधियाना, धुरी, गुरदासपुर, पठानकोट, फगवाड़ा, फिरोजपुर, अबोहर, फाजिल्का, पटियाला व कई विधानसभा हलकों में भी जाएंगे l