5 Dariya News

मोदी जी की कार्यगुजारी से प्रभावित होकर भाजपा में हुआ हूं शामिल : लखविन्द्र सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Feb-2017

सन्नौर हलके से आजाद प्रत्याशी लखविन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा के सीनियर नेता तथा पंजाब मामलों के प्रभारी प्रभात झा की अगुवाई में लखविन्द्र सिंह सन्नौर हलके के चुनाव मैदान से पीछे हटते हुए भाजपा में शामिल हुए। लखविन्द्र सिंह ने कहा कि मैं 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में रहा हूं तथा उनके लिए दिन रात एक किया, पर उस पार्टी ने मेरी मेहनत को अनदेखा किया, इसलिए मैं बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लडऩे का फैसला किया था, पर हकीकत यह है कि जब से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से मुझे उनकी कार्यगुजारी तथा हौंसले वाले फैसले कायल कर रहे थे। इसलिए मैंने प्रभात झा जी के प्यार को कबूलते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। लखविन्द्र ने प्रभात झा का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं उनकी अगुवाई में तथा पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला जी की टीम में एक वर्कर की तरह तनदेही से काम करूंगा।लखविन्द्र सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद ऐलान किया कि सन्नौर हलके से गठबंधन के संयु1त प्रत्याशी हरिन्द्रपाल सिंह चंदूमाजरा के लिए मैं डटकर चुनाव प्रचार करूंगा। मैं अपने चाहने वालों तथा सभी समर्थकों को अपील करता हूं कि पंजाब के विकास तथा अमन शांति को ध्यान में रखते हुए अपनी एक-एक वोट चंदूमाजरा को डालें। उल्लेखनीय है कि लखविन्द्र सिंह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का जहां सदस्य रहा, वहीं दो कार्पोरेशनों का चेयरमैन भी रह चुके हैं तथा पंजाब कांग्रेस इकाई में वह महासचिव भी रहे हैं।