5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रिहायशी क्षेत्रों में क्लीनिकों पर नीति लाने का भरोसा दिया

डाक्टरों, स्वास्थ्य संभाल से संबंधित अन्य समस्याओं का तेजी से हल करने का भरोसा दिया

5 Dariya News

पटियाला 01-Feb-2017

पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रिहायशी क्षेत्रों में पहले से चल रहे क्लीनिकों को रेगुलर करने हेतु मैडिकल समाज के साथ चर्चा करके एक व्यापक नीति बनाने सहित राज्य के डाक्टरों को उनकी लंबित समस्याओं का तेजी से हल निकालने का भरोसा दिया है।इस क्रम में पटियाला के वरिष्ठ डाक्टरों का एक शिष्टमंडल समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने हेतु मंगलवार रात को कैप्टन अमरेन्द्र से मिला और उनकी सरकार के बनने के बाद उक्त मुद्दों का हल निकालने के लिए उनका समर्थन मांगा। कैप्टन अमरेन्द्र ने उन्हें भरोसा दिया कि वह रिहायशी क्षेत्रों में चल रहे मैडिकल सैंटरों से जुड़े मुद्दों का हल निकालने हेतु उपायों की पहचान करने के लिए डाक्टरों की एक समिति बनाएंगे, क्योंकि इनके लिए जमीन के इस्तेमाल में बदलाव की जरूरत होगी। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने डाक्टरों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार आवश्यक कानूनों को सख्ती से लागू करते हुए, डाक्टरों व क्लीनिकों पर होने वाले हमलों को रोकने हेतु जरूरी कदम उठाएगी और डाक्टरों के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए जाने के मामले पर ध्यान देगी।

इस दौरान, शिष्टमंडल द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों में पी.सी.पी.एन.डी.टी एक्ट के दुरुपयोग पर रोक, पी.सी.एम.एस डाक्टरों के कैडर की समय पर समीक्षा करते हुए तरक्की में ठहराव से बचाने और टीचिंग कैडर में भेजे जाने सहित पी.सी.एम.एस एवं ठेके पर कार्यरत डाक्टरों के वेतन और सेवा नियमों से जुड़े विषय भी रहे।डाक्टर एम.सी.आई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक मैडिकल कालेजों में समयबद्ध तरक्कियों सहित मैडिकल कालेजों में फीस की व्यवस्था में सुधार करने के अलावा, उनके कामकाज के हालातों को ठीक किए जाने की मांग भी कर रहे हैं। वे राज्य के लोगों को स्तरीय एवं सस्ती सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु पंजाब मैडिकल काउंसिल व हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार भी चाहते हैं।जिस पर, कैप्टन अमरेन्द्र ने भरोसा दिया कि उनकी सरकार इन सभी मुद्दों पर विचार करेगी और राज्य में मैडिकल एवं सेहत संभाल व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाएगी।