5 Dariya News

ज्ञान ज्योती में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Feb-2017

ज्ञान ज्योती ग्रुप में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और खेल भावना के साथ मनाया गया। सब से पहले सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद विद्यार्थियों के बीच पतंगबाज़ी के मुकाबले भी करवाए गए जिनमें अध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर ज्ञान ज्योती ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.एस.बेदी ने विद्यार्थियों को सबोंधीत करते हुए बताया कि पतंगबाज़ी बेशक हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं क्योंकि पुराने समय में पतंगबाज़ी लोगों के लिए मनोरंजन का हिस्सा माना जाता था। उन्होनेक हा कि बेशक समय बदलने से हमारे मनोरंजन के तरीके बदल गए हैं परंतु फिर भी हमे अपने त्यौहारों को परमपरागत तरीके से मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ीया अपने विरसे से जुड़ी रह सकें ।  

उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी को कुदरत की देवी मां सरस्वती के जन्म दिन के  तौर पर भी याद किया जाता हैं और यही कारण है कि मां सरस्वती को प्रेरणा और जीवन की तरक्की के श्रोत के तौर पर भी याद किया जाता हैं। इसके बाद विद्यार्थियों के बीच पतंगबाज़ी के मुकाबले भी करवाए गए जिनमें अध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही चेयरमैन बेदी ने विद्यार्थियों को सर्दीयों के जाने और बसंत ऋतु आने की बधाई देते हुए सभी के सफल जीवन की कामना की । अंत में  पतंगबाज़ी में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए जबकि स्कूल के अध्यापकों ने गिधा और किकली पाकर इस समागम को यादगारी बना दिया ।