5 Dariya News

लॉरेंस लर्निंग लॉज में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Feb-2017

लॉरेंस लर्निंग लॉज, सेक्टर 68 में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया । सब से पहले सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद विद्यार्थियों के बीच पतंगबाज़ी के मुकाबले भी करवाए गए जिनमें अध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वंदना  गुप्ता ने विद्यार्थियों को सबोंधीत करते हुए बताया कि पतंगबाज़ी बेशक हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं क्योंकि पुराने समय में पतंगबाज़ी लोगों के लिए मनोरंजन का हिस्सा माना जाता था ।उन्होने कहा कि बेशक समय बदलने से हमारे मनोरंजन के तरीके बदल गए हैं परंतु फिर भी हमे अपने त्यौहारों को परमपरागत तरीके से मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ीया अपने विरसे से जुड़ी रह सकें ।उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी को कुदरत की देवी मां सरस्वती के जन्म दिन के  तौर पर भी याद किया जाता हैं और यही कारण है कि मां सरस्वती को प्रेरणा और जीवन की तरक्की के श्रोत के तौर पर भी याद किया जाता हैं। इसके बाद विद्यार्थियों के बीच पतंगबाज़ी के मुकाबले भी करवाए गए जिनमें अध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । अंत में  पतंगबाज़ी में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए ।