5 Dariya News

अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए श्री हिन्दू तख़्त ने दिया चुनाव आयोग को ज्ञापन

पंचानंद गिरी बोले-पंजाब में खालिस्तान को हवा देने पर केजरीवाल के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दें चुनाव आयोग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 31-Jan-2017

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल व उनकी पार्टी द्वारा पंजाब में सांप्रदायिकघृणा फैलाने व आतंकवादी संगठनों के साथ पंजाब में कानून व्यवस्था खराब करने व खालिस्तान समर्थकों को हवा देने के लिए श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज ने आज मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी को वीके सिंह को केजरीवाल के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने के लिए व उसे गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन सौंपा l पंचानंद गिरी ने चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आप पर आरोप लगाया की योजनाबद्ध तरीके से श्री गुरु ग्रंथ साहिब व पवित्र कुरान शरीफ के अपवित्रीकरण की कई घटनाएं हुई इसमें आप पार्टी का एक विधायक नरेश यादव भी गिरफ्तार हुआ जिससे साफ़ पता चलता है की आप इस सब मामलों के पीछे है l पंचानंद गिरी ने कहा अरविन्द केजरीवाल का असली चेहरा पंजाब की जनता के सामने आ चुका है जो उन्होंने खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स के पूर्व आतंकी गुरविंद्र सिंह के घर मोगा में रात बिताई उन्होंने कहा यह वही गुरिंदर सिंह है जिसने पुजारी की हत्या की व गौमाता की पूँछ काटी बम धमाका किया और अब इंग्लैंड में खालिस्तानी ताकतों का साथ दे रहा है l 

पंचानंद गिरी ने कहा पंजाब को काले युग में धकेला जा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण अरविन्द केजरीवाल साबित होंगे l गिरी ने कहा हाल ही में आप ने अखंड कीर्तनी जत्थे के सदस्यों से मीटिंग की जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी संगठन के पहले का संगठन है और जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है की अपना निजी स्वार्थ के लिए पंजाब को तबाह करना l पंचानंद गिरी ने कहा जो पंजाब में 35000 आतंकवाद पीड़ित हिन्दू परिवार व पंजाब पुलिस के जवान निर्दोष होते हुए मरे उसपर केजरीवाल क्या जवाब देंगे l गिरी ने पंजाब की जनता को अपील की केजरीवाल की पार्टी को वोट न दें क्योंकि अगर केजरीवाल व आप पार्टी पंजाब में सत्ता में आ गयी तो पंजाब में आतंक का दौर आ जायेगा जिसे बहुत मुश्किल से खत्म किया गया है l इस मौके पर श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य,आल इंडिया हिन्दू सुरक्षा समिति के उत्तर भारत प्रमुख निशांत शर्मा,अशोक तिवारी,रोहित साहनी,विजय कुमार,शिव शर्मा व हिन्दू तख़्त के कई सदस्य मौजूद थे l