5 Dariya News

हिमाचल की सोलन सैन्य छावनी में आईएस के पोस्टर मिले

5 Dariya News

शिमला 31-Jan-2017

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सैनिक छावनी के पास मंगलवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पोस्टर लगे दिखाई दिए। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुभाथु छावनी के पास की दीवारों पर हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में 'आईएसआईस जल्द आ रहा है' लिखे हुए पोस्टर व झंडे देखे गए। सुभाथु, राज्य की राजधानी शिमला से करीब 50 किलोमीटर दूर है। तीन में से एक पोस्टर पर सुभाथु से नेपाल तक तीन बम विस्फोट करने की चेतावनी भी दी गई थी।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इन पोस्टरों से भयभीत न हों। इससे पहले सोलन में एक मंदिर की दीवारों पर अरबी व अंग्रेजी भाषा में 'आईएसएस जल्द आ रहा है' लिखा देखा गया था। यह घटना सोलन जिले के धरमपुर कस्बे में जनवरी में घटित हुई थी। दिसंबर 2016 में बेंगलुरू से एक 23 वर्षीय व्यक्ति को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम और स्थानीय पुलिस ने कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि अबीद खान नामक इस संदिग्ध को चर्च से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कई महीनों से नकली पहचान के साथ रह रहा था।