5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र स्पेल बी मुकाबलों में भारत की अगुवाई करेंगे

भारत में पहली पुजिशन हासल कर मोहाली का नाम रोशन किया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Jan-2017

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों ने विश्व स्तर मार्स स्पेल बी मुकाबलों में राष्ट्रीय स्तर पर हुए मुकाबलों में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। ऋषब मांगी चौथी कक्षा, निशांत कोनोसीटीया पांचवीं कक्षा और सक्षम गुप्ता तीसरी कक्षा ने क्रमश: स्कूल, जोन स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर पर हुए मुकाबलों में समूचे भारत के स्कूलों के छात्रों को मात देते हुए यह सम्मान हासिल किया है। अब यह छात्र विश्व स्तरीय मुकाबलों में भारत का नेतृत्व करते हुए एशिया, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और अफरीका महाद्वीपां के छात्रों के साथ मुकाबला करंगे।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनदीप घुम्मण ने तीनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्स इंटरनेशनल स्पेल बी मुकाबलों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विजय हासिल करना और भारत का नेतृत्व करना ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के लिए गर्व की बात है। प्रिंसीपल घुम्मण अनुसार इस लक्ष्य पर पहुंचने के लिए छात्रों को अध्यापकों द्वारा बेशक ट्रेनिंग भी करवाई गई थी परंतु इसके अलावा स्कूल में भी इस तरह के मुकाबले अकसर करवाए जाते हैं ताकि छात्रों में आत्मविश्वास और विश्व स्तरीय जानकारी प्रदान की जा सके। जबकि स्कूल में आईबी सिलेबस विश्व स्तर के मापदंडो को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है ताकि हमारे छात्र विश्व स्तरीचय मुकाबलों में अव्वल रहें।