5 Dariya News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का राहुल गांधी का आरोप

5 Dariya News

पणजी 30-Jan-2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह गोवा से भ्रष्टाचार मिटाने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का झूठे वादे कर रहे हैं। अलबत्ता उन्होंने गोवा में भ्रष्टाचार मुक्त और समग्र सरकार का वादा किया। राहुल ने राज्य की राजधानी पणजी से थोड़ी दूर स्थित मापुसा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं को सचेत किया कि वे भाजपा और उसकी गरीब विरोधी विचारधारा तथा समुदायों को बांटने की योजना से दूर रहें।राहुल ने कहा, "गोवा को पता है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिए और अब प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने ढेर सारे विकास किए हैं। हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। वह कहते हैं 'मैंने भ्रष्टाचार मिटा दिया है'। पूरा गोवा कहता है कि यहां अंधाधुंध भ्रष्टाचार है।" वह हाल में पणजी में एक चुनावी रैली में मोदी के भाषण का जिक्र कर रहे थे।

राहुल ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्य भाजपा और राज्य सरकार पर वर्चस्व को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शासन पर एक व्यक्ति का वर्चस्व था और राज्य का संचालन दिल्ली के मंत्री करते थे। गोवा में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी एक समग्र, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी, जिसमें नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "जब हम सरकार चलाएंगे तो उसकी पहली प्राथमिकता गोवा के गरीब होंगे और हमारा काम किसानों, गरीबों और उपेक्षितों को केंद्र में रखकर होगा। जो सरकार बनेगी, वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आदर करेगी। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दरवाजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गोवा के लोगों के लिए खुले रहेंगे।"