5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आंगनबाडिय़ों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया दी

5 Dariya News

पटियाला 30-Jan-2017

पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य की आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को भरोसा दिया है कि उनकी सरकार उनकी लंबे समय से लटकती आ रही मांगों पर पहल के आधार पर ध्यान देगी और उनकी समस्याओं का हल करने की दिशा में उचित कदम उठाएगी।एक ज्ञापन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में आने पर कांग्रेस उनके मुद्दों पर काम करेगी।आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों ने उनके ज्ञापन में आई.सी.डी.एस स्कीम के तहत देशभर में काम करने वाली वर्करों व हैल्परों की दुर्दशा को सामने रखा है। उन्होंने कहा कि वे महत्वपूर्ण सेवाएं देती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मजदूरों या कर्मचारियों का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। इसमें ध्यान योग्य है कि वर्करों व हैल्परों को 5100 रुपए व 2550 रुपए प्रतिमाह की बहुत कम अदायगी की जाती है, जो सामाजिक शोषण का शिकार हैं। 

जिन्होंने ज्ञापन के जरिए प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष से उनकी समस्याओं का अंत करने की अपील की है।इसके अलावा, ज्ञापन में वर्करों व हैल्परों को क्रमश: श्रेणी तीन व चार कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने और डी.ए के अलावा, उनका वेतन 18000 रुपए प्रतिमाह किए जाने की मांग की गई है। यह भी कहा गया है कि आई.सी.डी.एस स्कीम को प्राइवेट न किया जाए और इसके तहत काम करने वाली सभी वर्करों को रिटायरमेंट पर 3000 रुपए प्रतिमाह की पैंशन दी जाए।जिस पर, कैप्टन अमरेन्द्र ने भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार किया जाएगा और राज्य की अगली कांगे्रस सरकार द्वारा उनकी मांगों का हल करने की दिशा में हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा।