5 Dariya News

एक शराबी, एक झूठा, एक घुग्गी- कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केजरीवाल के बेशर्म बदमाशों के गिरोह की निंदा की

पंजाब की लोकतांत्रिक व सामाजिक संस्थाओं के लिए खतरा है आप

5 Dariya News

संगरूर/अमरगढ़ 30-Jan-2017

पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सोमवार आम आदमी पार्टी नेतृत्व को उनकी अपराधिक गतिविधियों के लिए किनारे लगाते हुए, राज्य की लोकतांत्रिक व सामाजिक संस्थाओं पर इनके हमले के चलते अरविंद केजरीवाल व उनके बदमाशों के गिरोह को पंजाब व इसके लोगों के लिए खतरा बताया है।संगरूर जिले में जनसभाओं को संबोधित करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि जहां केजरीवाल एक के.एफ.सी कमांडो के घर में रुककर अपनी उग्र विचारधारा को पेश कर चुके हैं, वहीं पर अन्य आप नेताओं ने अपने असली रंगों को दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि इनके दिलों में सिर्फ इनके व्यक्तिगत हित छिपे हुए हैं।इस क्रम में भगवंत मान और गुरप्रीत घुग्गी (वड़ैच) सहित केजरीवाल व उनके साथियों पर हमला बोलते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि आप नेताओं के लालची व बेमर्श झुंड ने विभिन्न मंचों पर गलत कार्य करने की अपनी आदत के जरिए पूरी राजनीतिक जमात को शर्मसार कर दिया है, जिन्होंने संसद जैसी पवित्र संस्था तक को नहीं बख्शा है। जिस पर, कैप्टन अमरेन्द्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक शराबी है, तो दूसरा झूठा और तीसरा घुग्गी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठे वायदे करने की आदत रखने वालों के राजा हैं और अपनी साफ छवि पेश करने के दिखावों के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

कैप्टन अमरेन्द्र ने राज्य के खिलाफ बेईमान सोच रखने वाले आप के राष्ट्रीय कनवीनर पर हमला बोलते हुए कहा कि उग्र विचारधारा रखने वाले केजरीवाल ने पंजाब में आतंकवाद की वापिसी का गंभीर खतरा पैदा कर दिया है, जो अभी तक इससे पहले के आतंकवाद के बुरे परिणामों से बाहर निकलने में संघर्ष कर रहा है।बाद में पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल द्वारा कानून का बेशर्मीपूर्वक निरादर करना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि रिश्वत के मुद्दे पर केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने सहित चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आप नेता का पर्दाफाश करने पहुंचे एक आर.टी.आई वर्कर को जान से मारने की धमकी देने के बाद, उसे खुद को बचाने के लिए छिपने को मजबूर करने वाली ताजा घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक धमकी मिलने के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के नजरिए से आर.टी.आई वर्कर एम.के. ठाकुर को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया। जिसे प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने एक के बाद एक आप की उग्र सोच का खुलासा करार दिया।

वहीं पर, लोगों को संबोधित करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी पार्टी अपराध व भ्रष्टाचार के शिकंजे में है। उन्होंने कहा कि जहां वड़ैच एक घुग्गी की तरह, लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश में लगे हैं, एच.एस. फूलका बेकसूर सिखों की कीमत पर पैसे बना रहे हैं।कैप्टन अमरेन्द्र आप नेता पर उनकी हैरानीजनक लालच को लेकर बरसते हुए कहा कि फूलका खुद को सिख समुदाय के रक्षक के रूप में पेश करते हुए 1984 दंगा पीडि़तों के लिए नि:शुल्क केस लडऩे का दावा कर रहे हैं। जबकि वास्तव में वह इसके लिए विदेश से फंड इकट्ठा कर रहे थे और इसी के लिए डी.जी.एम.सी से पैसे भी ले रहे थे।इसी तरह, मान के संदर्भ में कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि आप नेता पहले जब भी संसद में जाते थे, उनसे शराब की बदबू आती थी। यहां तक कि उन्होंने अपने शराबी दुव्यर्वहार के साथ अंतिम संस्कार जैसे दुखद मौके को भी नहीं बख्शा था और वह पंजाब की राजनीति पर एक धब्बा हैं।कैप्टन अमरेन्द्र ने कह कि पूरा आप नेतृत्व पंजाब के लोगों को सजा देने पर तुला हुआ है। जिस पर, उन्होंने वोटरों से इनसे दूर रहने और इनके हाथों में खेलकर अपने भविष्य को दांव पर न लगाने की अपील की है।