5 Dariya News

एल.सी.ई.टी. में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान १३ छात्रों का ३.५० लाख तक के पैकेज पर चयन

5 Dariya News

लुधियाना 30-Jan-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में दो मशहूर अंत्र राष्ट्रीय कंपनियाँ एमर्सन इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी  सोलूशन्स  और    अरबल  लुब्रिकेंट्स  द्वारा आई टी स्ट्रीम के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राईव में ४३ छात्रों ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राईव दौरान दोनों कंपनियो के एच आर मैनेजर ने कंपनी के मनोरथ व भविष्य की योजनाओं संबंधी जानकारी छात्रों के साथ शेयर की। इसके बाद गु्रप डिसकशन, लिखित टेस्ट व इंटरव्यू से बाद शार्ट लिस्ट २४ छात्रों में से कुल१३ प्रत्याशियों का चयन ३.५० लाख के पैकेज पर किया गया।इस अवसर पर एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने  चुने गए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहली नौकरी उनके लिए छात्र जीवन से प्रोफेशनल जीवन में पहला कदम है और अपने अच्छे कैरियर के लिए वे अपनी पहली नौकरी को दिलो जान से व पूरी लगन व ईमानारी से करें। उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि सफल जीवन के लिए कोई शार्टकट नहीं है, इसलिए अगर वे जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो ईमानदारी व सख्त मेहनत से दिए गए काम को पूरी निष्ठा से निभाएं।