5 Dariya News

शांडिल्य व मानकपुर अम्बाला को अपना स्वभिमान समझते हैं- एम एस बिट्टा

मानकपुर में बिट्टा व शांडिल्य का हजारों लोगों ने किया जोरदार स्वागत, 11 गांव के सरपंचों ने बिट्टा व शांडिल्य को पगड़ी व दोशाला देकर समानित किया

5 Dariya News

अंबाला 30-Jan-2017

विधानसभा क्षेत्र के गांव मानकपुर में आवाज-ए-हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरपंच कुलवंत सिंह मानकपुर के गांव में आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा का जोरदार स्वागत किया और गांव आने पर हजारो लोगो ने जोरदार स्वागत किया और 11 गांव के सरपंचों ने बिट्टा और शांडिल्य को पगड़ी और श्री साहब देकर समानित किया । इस मौके पर आपार जनसभा को संबोधित किया और कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । बिट्टा ने कहा वीरेश शांडिल्य को वो राजनीती में ताकत देंगे क्यों की उनमे जनसेवा की भावना है और अम्बाला के लोगो से ये दिल से प्यार करते हैं और शांडिल्य और मानकपुर दोनों ही अम्बाला के लोगो को अपना स्वाभिमान मानते हैं उन्होंने कहा कुलवंत गांव का सरपंच चुन कर आया जो ख़ुशी की बात है और शांडिल्य भी आने वाले समय में राजनीति में बुलंदियों को छू सके इसमे उनकी पूरी ताकत शांडिल्य और उनके साथियो के साथ हैं । बिट्टा ने का शांडिल्य एक संघर्षशील साथी हैं  और उनकी सोच देश को मजबूत करने वाली है और उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने आवाज-ए-हिंदुस्तान बनाया वो देश को मजबूत करेगा इस मौके पर शांडिल्य,मानकपुर और एक्स सर्विसमैन गुलाब सिंह ने भी अपने विचार रखे और बिट्टा को विश्वास दिलाया कि जहाँ उनका पसीना बहेगा वहां उनका और उनके साथियों  का खून बहा देंगे और कुलवंत सिंह मानकपुर ने मानकपुर में उनका आना मानकपुर का भी सम्मान बढ़ाना  है क्यों की वो भारत माँ के सपूत हैं और पूरे विश्व में उनका नाम है और उनके आने से मानकपुर का नाम भी विश्व में ऊँचा हुआ है । इस मौके पर एमएस बिट्टा ने गायक कुमार गौरव की गौ रक्षा के भजनों की एक सीडी जारी की और इस मौके पर कई सामाजिक संगठनो  ने एमएस बिट्टा को सम्मानित किया और बिट्टा ने भी शहीद गुरसेवक सिंह के पिता सुच्चा सिंह गरनाला को दोशाला भेंट किया और कई समाज सेवी संगठनो के सदस्यों को समानित किया । इस मौके पर पूर्व सरपंच बलदेव सिंह,स्वर्ण सिंह,जसवंत सिंह,जसमीत जस्सी,लखविंदर सिंह,बलदेव रोड़ा,किरण पाल,यशपाल, सतीश गौतम,केसर सिंह, डिम्मल सिंह, लडू सिंह, सौदागर सिंह, परमिंदर सिंह,रिकी छाबड़ा, सुनील त्रिखा, अशोक साहनी, डॉ सनी सिंह, बलदेव सिंह, गुरसरण सिंह, सरपंच अवतार सिंह, भाग सिंह, दलजीत सिंह डंगडेहरा, इक़बाल सिंह, धर्म सिंह, सुच्चा सिंह, कुलदीप टोहाना ,हरफूल सिंह,गुरमीत सिंह,जसबीर सिंह,गुरजिंदर झाण्डी, जिला परिषद सदस्य गुरविंदर सिंह,रणधीर सिंह, दरबार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l