5 Dariya News

फासीवादी आप, शिअद के खिलाफ लड़ाई में पंजाब की प्रमुख मुस्लिम संस्था ने कांग्रेस का समर्थन किया

अल्पसंख्यक विरोधी एजेंडे पर काम कर रही, आप को भाजपा की बी-टीम करार दिया

5 Dariya News

पटियाला 30-Jan-2017

अल्पसंख्यकों को सामाजिक व राजनीतिक तौर पर पीछे धकेलने का काम कर रही आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम करार देते हुए, मजलिस अहरार इस्लामी हिंद ने सोमवार पंजाब में कांगे्रस को अपना समर्थन दे दिया है। संस्था ने कहा कि न अरविंद केजरीवाल और न ही बादलों पर मुस्लिमों के हितों की रक्षा करने को लेकर विश्वास किया जा सकता है। इस क्रम में पंजाब में अपने मजबूत अल्पसंख्यक आधार का पंजाब कांग्रेस को समर्थन देते हुए, मजलिस ने कहा कि उन्होंने फासीवादी ताकतों के खिलाफ लडऩे के लिए कैप्टन अमरेन्द्र को समर्थन देने को ऐलान किया है। इस अवसर पर पार्टी को समर्थन जताने संबंधी संस्था के फैसले को जाहिर करने के लिए मजलिस के महासचिव मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कैप्टन अमरेन्द्र के साथ मुलाकात की। 

राज्य में बड़ी संख्या में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करने वाली, 1929 में स्थापित मजलिस ने पंजाब में विकास और खुशहाली लाने हेतु समुदाय के सभी सदस्यों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। लुधियानवी ने कहा कि अकाली कुशासन, खासकर भू-माफिया के बीते 10 सालों में, इनके द्वारा अल्पसंख्यक समाज को पूरी तरह से नजरअंदाज करने से उन्हें एक बार फिर से कांग्रेस को समर्थन देने की प्रेरणा मिली है।मजलिस ने आप पर दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी अल्पसंख्यक विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है और यही कारण है कि उसने अपनी पंजाब युनिट की राज्यस्तरीय कमेटियों में किसी भी अल्पसंख्यक को शामिल नहीं किया है।