5 Dariya News

बांस, बेंत उद्योग के लिए पूर्वोत्तर परिषद-कपड़ा मंत्रालय में समझौता

5 Dariya News

नई दिल्ली 29-Jan-2017

पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने के लिए पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कपड़ा मंत्रालय ने रविवार को शिलांग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। ज्ञापन पर एनईसी सचिव राम मुईवा और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) आलोक कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, कपड़ा राज्यमंत्री, अजय टमटा और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे।समझौता ज्ञापन के अनुसार, कुशल कार्मिकों, प्रौद्योगिकी संप्रेषण, विपणन और संस्थागत सहायता के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने के उपाय किए जाएंगे।