5 Dariya News

कांग्रेस ने बलबीर सिद्धू को निष्कासित किया, जबकि विद्रोही हरनेक सिंह चुनावी मुकाबले से हटे

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 29-Jan-2017

जहां बस्सी पठाना से कांगे्रस के विद्रोही उम्मीदवार हरनेक सिंह दीवाना कांगे्रस के आधिकारिक उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में चुनावी मुकाबले से रिटायर हो गए, वहीं पर पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रविवार को एक अन्य बागी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया।कैप्टन अमरेन्द्र के हस्ताक्षर प्राप्त पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक कार्यालय आदेश के मुताबिक तलवंडी साबो से विद्रोही उम्मीदवार बलबीर सिंह सिद्धू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। विधानसभा चुनावों से हटने से इंकार करने पर निष्कासित किए जाने वाले सिद्धू कांग्रेस के 18वें विद्रोही उम्मीदवार हैं।हालांकि, इससे पहले दिन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पार्टी व राज्य के हित में चुनावों से हटने की अपील का सम्मान करते हुए, बस्सी पठाना से विद्रोही उम्मीदवार हरनेक सिंह दीवाना ने रविववार को कांगे्रस के आधिकारिक उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में चुनावी मुकाबले से रिटायर होने का ऐलान कर दिया था।
पंजाब कांगे्रस सचिव हरनेक ने चुनावों से उनके हटने का ऐलान करते हुए कहा कि वह पार्टी और राज्य के हित में पूरे दिल से गुरप्रीत सिंह जी.पी का समर्थन करेंगे।पंजाब के भूतपूर्व मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह के नजदीकी रहे हरनेक ने पंजाब कांग्रेस में शामिल होने के लिए 2009 में शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।इस क्रम में, 2017 विधानसभा चुनावों में कांगे्रस की टिकट न मिलने पर एक पूर्व सैनिक हरनेक ने बस्सी पठाना से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।कैप्टन अमरेन्द्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अपील करने पर पार्टी के कई अन्य विद्रोही पहले ही मुकाबले से हट चुके हैं। जबकि सिरैंडर करने से इंकार करने वाले में, पार्टी ने सिद्धू सहित 18 नेताओं को हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में कैप्टन अमरेन्द्र स्पष्ट कर चुके हैं कि इन्हें कांगे्रस में दोबारा शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।