5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से खतरे के नाम पर वोट मांगे

5 Dariya News

कोटकपुरा (पंजाब) 29-Jan-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से खतरे की वजह से पंजाब में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन को वोट देने की रविवार को अपील की, ताकि पड़ोसी देश की सीमा से सटे इस राज्य में मजबूत सरकार बन सके। मोदी ने कहा कि लोगों को ऐसी पार्टियों को वोट नहीं देना चाहिए, जिनके अपने निहित स्वार्थ हैं।मोदी ने चंडीगढ़ से 225 किलोमीटर दूर पंजाब के मालवा क्षेत्र के काठकापुरा में कहा, "पंजाब सीमावर्ती राज्य है। पाकिस्तान हमेशा ही पंजाब को अस्थिर करने के अवसर तलाशता है।
यदि एक कमजोर सरकार सत्ता में आई या बाहरी लोगों की सरकार सत्ता में आई या भोगविलास में लिप्त सरकार सत्ता में आई तो यह पंजाब और पूरे देश के लिए बुरा होगा।"उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे पास एक मजबूत सरकार हो। आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप सही तरीके से वोट करें।" पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को मतदान होने हैं। इस बार मुख्य मुकाबला अकाली दल-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है।