5 Dariya News

बस्सी पठाना से विद्रोही उम्मीदवार हरनेक सिंह चुनावी मुकाबले से हटे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पार्टी व राज्य के हित में चुनावों से हटने की अपील का सम्मान करते हुए, बस्सी पठाना से विद्रोही उम्मीदवार हरनेक सिंह दीवाना ने रविववार को कांगे्रस के आधिकारिक उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में चुनावी मुकाबले से रिटायर होने का ऐलान कर दिया।पंजाब कांगे्रस सचिव हरनेक ने चुनावों से उनके हटने का ऐलान करते हुए कहा कि वह पार्टी और राज्य के हित में पूरे दिल से गुरप्रीत सिंह जी.पी का समर्थन करेंगे।पंजाब के भूतपूर्व मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह के नजदीकी रहे हरनेक ने पंजाब कांग्रेस में शामिल होने के लिए 2009 में शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।इस क्रम में, 2017 विधानसभा चुनावों में कांगे्रस की टिकट न मिलने पर एक पूर्व सैनिक हरनेक ने बस्सी पठाना से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।कैप्टन अमरेन्द्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अपील करने पर पार्टी के कई अन्य विद्रोही पहले ही मुकाबले से हट चुके हैं। जबकि सिरैंडर करने से इंकार करने वाले में, पार्टी ने पहले से 17 नेताओं को हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में कैप्टन अमरेन्द्र स्पष्ट कर चुके हैं कि इन्हें कांगे्रस में दोबारा शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।