5 Dariya News

आवाज़-ए-हिंदुस्तान हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई का पवित्र संगम - एम एस बिट्टा

बिट्टा बोले-वीरेश शांडिल्य में जनसेवा करने की लगन,बिट्टा ने किया आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन

5 Dariya News

अंबाला 29-Jan-2017

आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एवं आल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने आज आवाज़-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय कार्यालय का सर्कुलर रोड पर हजारों लोगों की मौजूदगी में उद्घाटन किया और कहा की पूरे देश में यह संगठन हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई भाईचारे का पवित्र संगम होगा l अम्बाला शहर आगमन पर एमएस बिट्टा का आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य सहित सैंकड़ों लोगों ने जोरदार स्वागत किया l मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने कहा देशसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा वीरेश शांडिल्य झूझारु है,सच्चे जनसेवक है और पूरे देश में उनके आवाज़-ए-हिंदुस्तान को वह मजबूत करेंगे और दिल्ली में बैठकर शांडिल्य को राजनितिक ताकत देंगे l बिट्टा ने कहा जो आवाज़-ए-हिंदुस्तान ने होर्डिंग व पोस्टरों पर हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई का चित्र देकr देश को फिरकापरस्ती ताकतों से बचाने व सर्वधर्म एकता का सन्देश दिया वह एक सराहनीय कदम है l उन्होंने कहा की आवाज़-ए-हिंदुस्तान संगठन देश की एकता और अखंडता को मजबूत करेगा और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने की मुहिम छेड़ेगा जहां रामराज हो,रणजीत सिंह राज हो,अशोक राज हो और देश में हर हाथ को काम,हर पेट को रोटी व हर सर को छत मिले l 

उन्होंने कहा की आवाज़-ए-हिंदुस्तान देश में जो भ्रूण हत्या के खिलाफ मुहिम छेड़ने का एलान किया इसमें उनका फ्रंट उनके साथ है l इस अवसर पर एमएस बिट्टा ने पठानकोट में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले गरनाला के शहीद गरुड़ कमांडों गुरसेवक सिंह के पिता सुच्चा सिंह गरनाला को भी दोशाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l इस अवसर पर उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई भाईचारे का सन्देश देने के लिए "जॉइंट हैण्ड अगेंस्ट टेररिज्म" का भी सन्देश दिया l इस अवसर पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुस्लिम समुदाय के एडवोकेट दानिश मोहम्मद जमाल ने कुराण,इसाई समुदाय से बिशप शौकत भट्टी ने बाइबल व सिख समुदाय के गुरचरण सिंह बलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब की संचियाँ एमएस बिट्टा को भेंट की l वही एमएस बिट्टा के साथ आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के हिमाचल के अध्यक्ष हरीश वर्मा व महासचिव अजय शर्मा साहिब सिंह भी मौजूद थे l बिट्टा को कई सामाजिक संगठनों ने भारत माता का सपूत बताते हुए सम्मानित किया l वही आवाज़-ए-हिंदुस्तान के पंजाब के प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर ने श्री साहिब देकर सम्मानित किया l 

इस अवसर पर गुरचरन सिंह बलिस,वीरेंद्र मिड्डा,सुंदर ढींगरा,पार्षद बिट्टू चावला,गुर्जिन्द्र सिंह झांडी,कमल वोहरा,मोहित धीमान,संजीव विक्टर,इरफ़ान मोहम्मद,संत लाल,जसमीत जस्सी,एडवोकेट किरणपाल शर्मा,अनिल ढींगरा,अशोक अग्रवाल,अशोक साहनी,सुनील त्रिखा,डॉ. सन्नी सिंह आहलुवालिया,वाई.पी बंसल,सतीश गौतम,यशपाल शर्मा,एके सूद,पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सचदेवा,पार्षद पवन अग्रवाल डिम्पी,सरपंच कुलवंत सिंह मानकपुर,सरपंच अशोक बरतिया,संदीप शर्मा,हन्नी,सोहाना इंटरप्राइजेज के एमडी विजयेन्द्र कुमार,पूर्व पार्षद देवराज,पूर्व पार्षद हरविन्द्र बूंदा,डॉ कुलवंत सिंह,तरसेम सैनी,गुरदेव सिंह,मलकीत सिंह,राममैहर शर्मा,सन्नी,पंडित मुकेश शर्मा,अशोक कक्कड़,मुल्तानी राम,भूषण प्रकाश शर्मा,वीरेंद्र वैष्णव,बरजिंदर वैष्णव,श्रीमती नीलम शर्मा,संगीता वालिया,श्रीमती पंकज शर्मा,रीना शर्मा,वंदना शर्मा,विपिन गौतम,श्रीमती इंदिरा शर्मा,सीता,ममता सेठ,रिटायर्ड ईटीओ ओपी गुप्ता,हिमांशु सेठ,भरत सेठ,अमित सोनू,आदिश,दीपक नटराज,साहिल कक्कड़,गौरव,रवि,अंकुर सोनी सहित भारी तादाद में सैंकड़ो आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्य मौजूद थे l इस अवसर पर बिट्टा ने पार्षद पवन अग्रवाल,पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सचदेवा,गुरचरन सिंह बलिस,अजय शर्मा,हरीश वर्मा,साहिब सिंह,एएसआई बलकार सिंह,एडवोकेट सौरभ गौतम,अशोक अग्रवाल को भी दोशाला देकर सम्मानित किया lइस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने कहा आवाज़-ए-हिंदुस्तान देश से राजनितिक आतंकवाद को खत्म करने की मुहिम छेड़ेगा और देश की राजनीती में युवाओं को भागीदारी,महिलायों को भागीदारी अधिक मिले इसकी मुहिम छेड़ेगा और अच्छे लोगों को देश की राजनीती में लाने की मुहिम छेड़ेगा l बिट्टा देर शाम को आवाज़-ए-हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष व गाँव मानकपुर के सरपंच द्वारा आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे l