5 Dariya News

तीन गांवों के पंच सरपंच उतरे रणजीत सिंह गिल के हक में

5 Dariya News

खरड़ 28-Jan-2017

खरड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में तेजी लाते हुए विधानसभा हल्का खरड़ से शिरोमणी अकाली दल व भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल के साथ चुनाव प्रचार में हल्के के कई अन्य नामचीन व्यक्ति भी शामिल हुए। रणजीत सिंह गिल को मिल रहे भरपूर समर्थन को देखते हुए गांव मच्छली कलां, मजात, सोए माजरा के अकाली वर्कर प्रीतम सिंह चूहड़माजरा वाईस चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़, विक्रम सिंह सरपंच मच्छली खुर्द प्रधान यूथ अकाली दल खरड़ देहाती, बलराम शर्मा सरपंच मच्छली कलां व समूह पंचायत, बचित्तर सिंह पूर्व सरपंच सोए माजरा, गुरिन्द्र सिंह सरपंच मजात, रुपिन्द्र सिंह पंच टोडर माजरा, रोहिताश राणा मच्छली कलां, हरबंस सिंह सीनियर वाईस प्रेसिडेंट शिरोमणी अकाली दल जिला मोहाली, राज कुमाार, जसवंत राणा, महिन्द्र सिंह, हरबंस सिंह, जीत खानपुर, केश्व कुमार आदि ने गिल के पक्ष में उतरते हुए उन्हें विजयी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उक्त जानकारी देते हुए बलराम सिंह शर्मा सरपंच मच्छली कलां ने बताया कि अकाली भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में बहुत विकास कार्य हुए हैं और लोग इस बार भी अकाली भाजपा सरकार को ही विजयी बनाएंगे।

इस अवसर पर रणजीत सिंह गिल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे साथ जुडऩे से हमें और बल मिलेगा और जीत के बाद हम हल्का खरड़ में विकास कार्यों के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेसी विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके बल पर वे लोगों से वोट मांग सकें। लोगों को उकसाने और नौकरी देने के झूुठे वादे और 5 रुपए में लंच देने जैसा लालच देकर कांगे्रसी अब लोगों को आकर्षित नहीं कर पाएंगे। जबकि आकप का खरड़ से उम्मीदवार भी ब्लैकमेलिंग और लोगों को डराने धमकाने आदि केसों में नामजद है, आप ने ऐसे व्यक्ति को पार्टी से टिक्ट देकर लोगों के साथ धोखा कया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में नामजद व्यक्ति राजनीति में आकर लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेगा, इस बारे आप सभी अवगत हैं। रणजीत गिल ने जोर देकर कहा कि हल्के के विकास के लिए इस बार भी समूह क्षेत्रवासी अकाली भाजपा की सरकार लाने के लिए अपना योगदान दें ताकि विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहें।