5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की यात्रा करेंगे : थेरेसा मे

5 Dariya News

वाशिंगटन 28-Jan-2017

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल के आखिर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। इस यात्रा का महत्व दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। 'सीएनएन' के मुताबिक, मे ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी।ट्रंप ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद थेरेसा मे पहली विदेशी नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका का दौरा किया है। उन्होंने मजबूत साझेदारी का निर्माण करने की प्रतिबद्धता जताई।ट्रंप ने मे को मैडम प्रधानमंत्री संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध शांति के लिए है। एक मुक्त एवं स्वतंत्र ब्रिटेन विश्व के लिए वरदान होगा।थेरेसा मे ने कहा कि ट्रंप ने महारानी एलिजाबेथ की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और वह इस साल के अंत में ब्रिटेन का दौरा करेंगे।