5 Dariya News

पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी : पन्नीरसेल्वम

5 Dariya News

चेन्नई 27-Jan-2017

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को कहा कि 23 जनवरी को जल्लीकट्टू के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान अगर पुलिसकर्मी आगजनी की घटना में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीना समुद्र तट पर 23 जनवरी को युवाओं तथा आम लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान उसमें आतंकवादी संगठन तथा राष्ट्र-विरोधी तत्व शामिल हो गए थे और प्रदर्शनकारियों को भटका रहे थे।पन्नीरसेल्वम ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों के पास आतंकवादी संगठन अल-कायदा के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के पोस्टर थे और उन्होंने तख्तियां ले रखी थीं, जिनमें लिखा था, 'हम भारत के गणतंत्र दिवस को खारिज करते हैं।'विपक्ष के नेता एम.के.स्टालिन द्वारा विधानसभा में किए गए एक सवाल के जवाब में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने शिकायत की थी कि पुलिस ने कानूनी सीमा से बाहर जाकर कार्रवाई की। मीडिया ने भी कुछ वीडियो दिखाए।
पन्नीरसेल्वम ने कहा, "मामले तथा कार्रवाई की एक विस्तृत जांच की जाएगी और अगर पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस की वर्दी पहने कुछ पुरुष व महिलाएं वाहनों, झोपड़ियों को आग के हवाले करते तथा दोपहिया वाहनों को तोड़ने नजर आ रहे थे। दावा किया गया था कि यह वीडियो जल्लीकट्टू के समर्थकों पर की गई कार्रवाई के दौरान का है। पुलिस ने वीडियो को फर्जी करार दिया है।