5 Dariya News

अकालियों के साथ मंच सांझा करने से भ्रष्टाचार, संप्रदायिकता पर मोदी का दोहरापन सामने आया : राहुल गांधी

झूठे वायदों के जरिए चुनावी नोटंकी कर रही आप को बाहरी व्यक्तियों की पार्टी बताते हुए खारिज किया

5 Dariya News

मजीठा 27-Jan-2017

ए.आई.सी.सी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार नरेन्द्र मोदी पर भ्रष्टाचार व सांप्रदायिक ऐकता को लेकर उनके दोहरेपन के लिए बरसे और प्रधानमंत्री से पूछा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे का दावा करते हुए भ्रष्ट अकालियों के साथ कैसे मंच सांझा कर सकते हैं।यहां पंजाब में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी नोटबंदी के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे का दावा करने और बाद में बादलों के साथ मंच सांझा करने को लेकर मोदी पर बरसे, जो पंजाब में पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।इस दौरान पंजाब में धार्मिक ग्रंथों व संस्थाओं की बेअदबी और ईशनिंदा की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर, राहुल ने कहा कि एक तरफ मोदी खुद को किसी भी तरह की सांप्रदायिकता के खिलाफ बताते हैं और दूसरी ओर पंजाब में सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांट रही एक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
राहुल ने आम आदमी पार्टी के बड़े वायदों पर भी बरसते हुए कहा कि इन्होंने दिल्ली में ऐसे ही वायदे किए थे, लेकिन एक भी पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने लोगों से दिल्ली में रहने वाले अपने मित्रों व रिश्तेदारों से वहां कांगे्रस व आप के शासन में अंतर बारे पूछने की अपील की।जबकि एस.वाई.एल का जिक्र करते हुए, राहुल ने कहा कि आप नेता दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में अलग-अलग बातें करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इनके दिलों में सिर्फ इनके व्यक्तिगत हित हैं और ये अपने वायदों का पालन करने की किसी भी मंशा के बगैर हालातों के मुताबिक बयान देते हैं।राहुल ने भीड़ की वाह-वाह के बीच कहा कि आप बाहरी व्यक्तियों की पार्टी है, और यह पंजाब के हितों की रक्षा नहीं कर सकती।मजीठा की यह रैली राहुल व प्रदेश कांगेस अध्यक्ष और कांगे्रस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब में एक साथ की जाने वाली तीन जनसभाओं में से पहली थी।