5 Dariya News

प्रवासी भारतियों की तरफ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में विभिन्न हलकों में किया जा रहा है प्रचार

सूबे से भ्रष्टाचार और नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी समय की जरूरत

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 27-Jan-2017

पंजाब से भ्रष्टाचार और नशे को जड़ के उखाड़ फेंकने के लिए प्रवासी भारतियों की तरफ से सूबे के विभिन्न विधान सभा हलकों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में प्रचार किया जा रहा है। कैनेडा और अमरीका से आए प्रवासियों के समूहों ने उड़मुड़, आदमपुर, श्री आनन्दपुर साहिब और करतापूर हलके के अलग-अलग गांवों में प्रचार किया। इस दौरान स्थानीय नेता और पार्टी उम्मीदवार उनके साथ मौजूद थे। एनआरआई भाईचारे से मिल कर इनकी तरफ से दोआबा क्षेत्र के मियानी, दबुरजी, बैंसा, जलालपुर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों संबंधी जागरूक किया। दूसरे समूहों की तरफ से करतारपुर, श्री आनन्दपुर साहिब और आदमपुर विधानसभा हलके का दौरा किया गया। इस दौरान हरपाल धालीवाल, लखविन्दर सिंह और जगजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी, दुकाने और दफ्तर कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए हैं और अपनी मां भूमि का कर्ज अदा करने आए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का उनका मकसद अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब को कर्जे और अकाली-कांग्रेसियों के चंगुल से मुक्त करवाना चाहती है। इस मौके राजिन्दर थिंद ने कहा कि नशा और बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं, जिनको हल करना आज समय की जरूरत है और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही पंजाब को इन समस्याओं को हल कर सकती है। उन्होंने कहा कि अकाली और कांग्रेसी नेताओं ने पंजाब के सभी कारोबारों और कुदरती स्त्रोतों पर कब्जा कर लिया है और विदेशों में बसे पंजाबियों के मन में पंजाब के भविष्य को ले कर काफी चिंता है। इस दौरान ब्रह्मजोत सिंह और साहबजीत सिंह ने कहा कि पंजाब के नौजवानों को नशे की दलदल में धकेला जा रहा है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और कारोबारी दूसरे सूबे में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि अकाली व कांग्रेस पार्टियों के नेताओं ने पंजाब को तबाह करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इन भ्रष्टाचारी नेताओं के चंगुल से जल्द से जल्द निकलना चाहते हैं।