5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र का पंजाब अध्यापक संघ को पहल के आधार पर उनकी मांगे सुलझाने का भरोसा

5 Dariya News

अमृतसर 27-Jan-2017

पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सत्ता में आने के बाद ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने सहित पंजाब के अध्यापकों की मांगों को पहल के आधार पर सुलझाने का भरोसा दिया है।उन्होंने यह भरोसा, पंजाब अध्यापक संघ द्वारा उन्हें लिखे पत्र के जवाब में दिया है।पत्र में पंजाब अध्यापक संघ के प्रधान निर्मल सिंह फतेहपुर व महासचिव रमेश अतरी ने अकाली सरकार पर उनकी उचित चिंताओं का हल करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है और कैप्टन अमरेन्द्र से चुनावों के बाद उनकी सरकार बनने पर अध्यापकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने की अपील की है।इस क्रम में संघ ने रेगुलर तौर पर भर्तियों के अलावा, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की मांग रखी है, जिस संबंध में पंजाब कांगे्रस ने पहले से अपनी वचनबद्धता जाहिर कर रखी है।
इसी तरह, संघ ने वर्तमान में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार बनने के छह माह के भीतर रेगुलर करने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि कांगे्रस सरकार बनने के तीन माह के भीतर छठे वेतन कमिशन को लागू किया जाए, और सरकार बनने के तीन माह के भीतर कर्मचारियों के बकाया सभी महंगाई भत्ते अदा किए जाएं।पत्र में उन्होंने आगे कहा कि डी.ए की किश्तों, बोनस व छात्रों की पढ़ाई हेतु भत्तों का राज्य सरकार द्वारा केन्द्र के तर्ज पर ऐलान किया जाए। राज्य के राजस्व से पैसे के खर्च पर कोई रोक नहीं लगाई जाए और 2002 से 2007 की तरह सभी उचित अदायगियों के लिए राजस्व खुला रखा जाए।फतेहपुर व अतरी ने अपने पत्र कहा कि स्कूलों में सभी श्रेणियों के तहत खाली पोस्टों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को स्तरीय शिक्षा मिले। उन्होंने मांग की कि मौजूदा अकाली-भाजपा सरकार द्वारा घटायी गई वरिष्ठता को दोबारा कायम किया जाए और पांचवें वेतन आयोग के मुताबिक ग्रेड-पे के आधार पर वरिष्ठता सिस्टम तय किया जाए।